Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Sep, 2024 01:59 PM
एपल के शेयरों में सोमवार को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 116 अरब डॉलर घट गई। दरअसल, iPhone 16 लॉन्च होने के बाद कुछ एनालिस्ट्स ने कहा था कि iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की डिमांड अनुमान से कम रह सकती है। इसका बड़ा...
बिजनेस डेस्कः एपल के शेयरों में सोमवार को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 116 अरब डॉलर घट गई। दरअसल, iPhone 16 लॉन्च होने के बाद कुछ एनालिस्ट्स ने कहा था कि iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की डिमांड अनुमान से कम रह सकती है। इसका बड़ा कारण कंपनी की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स लाने में देरी है। एनालिस्ट के बयान बाद से ही एपल के शेयर में गिरावट जारी है और कंपनी को बीते 24 घंटे में करोड़ों का नुकसान हो गया है।
गिरावट का कारण
TF Securities के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने बताया कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए पिछली सीरीज के समान मॉडल्स की तुलना में डिमांड वर्ष-दर-वर्ष आधार पर बढ़ी है। एपल को iPhone 16 के लिए प्री-ऑर्डर्स की पहले वीकेंड पर लगभग 10 प्रतिशत और iPhone 16 Plus के लिए लगभग 48 प्रतिशत अधिक डिमांड मिली है। iPhone 16 सीरीज की प्री-ऑर्डर के पहले वीकेंड पर सेल्स लगभग 37 लाख यूनिट्स की होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष पेश की गई आईफोन 15 सीरीज की तुलना में लगभग 12.7 प्रतिशत कम है।
कम डिमांड के कारण
Kuo ने यह भी बताया कि iPhone 16 सीरीज की डिमांड में कमी का एक कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े फीचर्स की कमी हो सकता है। WWDC में दिखाए गए नए फीचर्स में से कुछ iOS 18.1 अपडेट में शामिल होंगे, जबकि बाकी अगले साल के लिए निर्धारित हैं।
प्राइस कट और आगामी संभावनाएं
एपल ने iPhone 15 और iPhone 14 के प्राइस में 10,000 रुपए तक की कमी की है, जिससे आने वाले हॉलिडे सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।
9.72 लाख करोड़ का नुकसान
इस गिरावट के कारण एपल को 24 घंटे में 116 अरब डॉलर का यानी 9 लाख 72 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।