Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Feb, 2025 12:31 PM
![big news about gold rate gold price in india](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/20_46_354416650gold-22-ll.jpg)
आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा सोना आज भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सुबह के कारोबार में राहत के बाद 12 बजे के करीब सोने में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय MCX पर आज 11 फरवरी को सोने का वायदा भाव 86000 के करीब कारोबार कर है। अब 10...
बिजनेस डेस्कः आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा सोना आज भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सुबह के कारोबार में राहत के बाद 12 बजे के करीब सोने में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय MCX पर आज 11 फरवरी को सोने का वायदा भाव 86000 के करीब कारोबार कर है। अब 10 ग्राम सोने का भाव 85,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी की बात करें तो इसमें गिरावट आई है। कई रिपोर्ट्स में सोने की कीमतों के 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जाने की आशंका जताई गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_30_534953742gold.jpg)
दिल्ली में सोने का रेट
11 फरवरी 2025 को दिल्ली में (Gold Rate Today In Delhi) 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 79,960 रुपए है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 87,220 रुपए है।
मुंबई में सोने का रेट
फिलहाल मुंबई (Gold Price Today In Mumbai) में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,810 रुपए है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 87,070 रुपए है।
चेन्नई में आज का सोने का भाव
चेन्नई (Gold Rate Today In Chennai) में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,810 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 87,070 रुपए है।
कोलकाता में सोने का रेट
कोलकाता की बात करें, तो यहां (Gold Rate Today In Kolkata) 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 79,810 रुपए और 24 कैरेट सोना 87,070 रुपए में मिल रहा है।
मालूम हो कि भारत में सोना सांस्कृतिक और वित्तीय महत्व रखता है। यह एक पसंदीदा निवेश बना हुआ है और समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर शादियों और त्योहारों के दौरान। बाजार की स्थितियां लगातार बतलती रहती हैं इसके ही निवेशक और व्यापारी इन बदलावों पर नजर रखते हैं।
COMEX पर गोल्ड 0.32 फीसदी बढ़कर 2943.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.56 फीसदी गिरकर 32.31 डॉलर प्रति औंस हो गई।
सोने में तेजी के 4 कारण
- ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
- डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
- महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है।
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं।