mahakumb

Gold Price को लेकर आई बड़ी खबर, जानें कहां तक जाएंगी सोने की कीमत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Feb, 2025 01:03 PM

big news about the price of gold know how price of gold will go

इन दिनों सोना निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। न केवल आम लोग, बल्कि दुनिया के कई केंद्रीय बैंक भी इसे सुरक्षित निवेश मानकर भारी मात्रा में खरीद रहे हैं। जियोपॉलिटिकल तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं,...

बिजनेस डेस्कः इन दिनों सोना निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। न केवल आम लोग, बल्कि दुनिया के कई केंद्रीय बैंक भी इसे सुरक्षित निवेश मानकर भारी मात्रा में खरीद रहे हैं। जियोपॉलिटिकल तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। इस बीच एक प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ने अनुमान लगाया है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत कितनी बढ़ सकती है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

अगले 1 साल में इतना महंगा होगा सोना!

UBS ने सोने की कीमत को लेकर बड़ा अनुमान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि अगले 13 महीनों में सोना 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। मौजूदा समय में भी सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आगे जानिए कि फिलहाल गोल्ड की कीमत क्या है और इसके पीछे क्या कारण हैं।

क्यों बढ़ सकती है गोल्ड की कीमत?

अगर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और बढ़ती है तो चीन गोल्ड भंडार के लिए सोना तेजी से खरीदेगा। ऐसे में कीमतें और तेज हो सकती हैं।

चीन-अमेरिका के बीच तनाव की वजह से गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई और यह पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गई। COMEX पर गोल्ड 2887.20 डॉलर प्रति औंस पर है, जबकि चांदी 32.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।

भारत की बात करें, तो MCX पर 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड 0.06 फीसदी ऊपर 84,617 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है और 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 95,682 रुपए प्रति किलो हो गई है।

मालूम हो कि भारत में सोना सांस्कृतिक और वित्तीय महत्व रखता है। यह एक पसंदीदा निवेश बना हुआ है और समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर शादियों और त्योहारों के दौरान। बाजार की स्थितियां लगातार बतलती रहती हैं इसके ही निवेशक और व्यापारी इन बदलावों पर नजर रखते हैं। लगातार बदलते रुझानों को प्रभावी ढंग से समझने के लिए सूचित रहना महत्वपूर्ण है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!