EPFO के करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी, होने वाला है बड़ा बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Feb, 2025 05:24 PM

big news for crores of epfo  members a big change is going to happen

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार EPFO के 6.5 करोड़ से अधिक सदस्यों को स्थिर ब्याज दर देने के लिए ‘ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड’ (Interest Stabilisation Reserve Fund) बनाने की योजना बना रही है।...

बिजनेस डेस्कः सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार EPFO के 6.5 करोड़ से अधिक सदस्यों को स्थिर ब्याज दर देने के लिए ‘ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड’ (Interest Stabilisation Reserve Fund) बनाने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य प्रोविडेंट फंड (PF) पर मिलने वाले रिटर्न को बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाना है।

कैसे काम करेगा यह फंड?

एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस संबंध में एक आंतरिक अध्ययन शुरू किया है। इस अध्ययन के आधार पर, EPFO सदस्यों को उनके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न से अलग एक स्थिर ब्याज दर मिल सकेगी। माना जा रहा है कि यह कदम बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से सदस्यों को बचाने के लिए उठाया जा रहा है।

कब लागू होंगे नए नियम?

  • यह योजना अभी शुरुआती चरण में है।
  • 2026-27 तक इसे लागू किया जा सकता है, यदि EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) से मंजूरी मिलती है।
  • EPFO की अगली बैठक 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों पर निर्णय लिया जाएगा।

EPFO की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव

  • 2023-24 में EPFO ने 8.25% ब्याज दर तय की थी।
  • 1952-53 में ब्याज दर 3% थी, जो 1989-90 में 12% तक पहुंची।
  • 2021-22 में यह गिरकर 8.1% हो गई, जिसे बाद में 8.25% किया गया।

EPFO अकाउंट से ATM के जरिए निकासी संभव

सरकार जल्द ही EPFO खाताधारकों को ATM सुविधा देने की योजना बना रही है, जिससे वे अपने PF खाते से सीधा पैसा निकाल सकेंगे। 

पीएफ अकाउंट के लिए ATM की सुविधा

जनवरी की शुरुआत में सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के सदस्य, अपने पीएफ अकाउंट में जमा पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से एक ATM भी दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!