EPFO सदस्‍यों के लिए बड़ी खबर, ये खास बदलाव करने जा रही सरकार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Oct, 2024 12:16 PM

big news for epfo  members government going make this special change

सरकार कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के तहत एक खास बदलाव के बारे में विचार कर रही है। इस संगठन के तहत आने वाले स्‍वैच्छिक भविष्‍य निधि (VPF) में टैक्‍स फ्री (tax free) योगदान की सीमा को मौजूदा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाने पर विचार कर रही है। मौजूदा...

बिजनेस डेस्कः सरकार कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के तहत एक खास बदलाव के बारे में विचार कर रही है। इस संगठन के तहत आने वाले स्‍वैच्छिक भविष्‍य निधि (VPF) में टैक्‍स फ्री (tax free) योगदान की सीमा को मौजूदा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाने पर विचार कर रही है। मौजूदा समय में 2.5 लाख रुपए से अधिक अर्जित कोई भी ब्‍याज टैक्‍स के तहत आता है। इस पहल का उद्देश्‍य निम्न-मध्यम और मध्यम आय वाले व्यक्तियों को EPFO ​​के माध्यम से अपनी बचत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे रिटायरमेंट मे लिए ज्‍यादा फंड जुटाने में मदद मिलेगी।

एक रिपोर्ट के तहत मामले से परिचित सूत्रों ने संकेत दिया है कि श्रम मंत्रालय वर्तमान में इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है और वित्त वर्ष 2026 के बजट विचार-विमर्श के दौरान वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Ratan Tata की 10,000 करोड़ की संपत्ति की वसीयत का बड़ा खुलासा, डॉग टीटो का भी रखा खास ध्यान!

स्वैच्छिक भविष्य निधि क्या है?

VPF वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य ईपीएफ के अतिरिक्त किया जाने वाला एक वैकल्पिक निवेश है। इसे EPF के विस्तार के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो कर्मचारियों को अपनी रिटायरमेंट सेविंग बढ़ाने और अपने मूल PF जमा के समान ब्याज दर अर्जित करने की अनुमति देता है। EPF की तरह, VPF में योगदान भी चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से बढ़ता है, क्योंकि रिटर्न सालाना आधार पर जारी किया जाता है. यह भी ईपीएफओ के तहत ही आता है।

VPF कस्‍टमर्स के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि पांच साल की न्यूनतम अवधि पूरी करने से पहले की गई कोई भी निकासी टैक्‍सेशन के अधीन हो सकती है। ईपीएफ की तरह, VPF फंड रिटायरमेंट, इस्तीफे या खाताधारक की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर उनके नामित व्‍यक्ति को दिए जाते हैं।

ज्‍यादा योगदान EPF के समान ही मिलता है ब्‍याज 

VPF की एक खासियत ये भी है कि यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है, जिसमें जोखिम कम और रिटर्न ज्‍यादा है. इसमें किया जाने वाला योगदान किसी कर्मचारी द्वारा उसके ईपीएफओ अकाउंट में किए गए 12 प्रतिशत योगदान से ज्‍यादा है। अधिकतम योगदान मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 100 प्रतिशत तक है। इस योजना के तहत ईपीएफ के समान ही ब्‍याज मिलता है।

यह भी पढ़ें: एक ही दिन में Elon Musk की नेटवर्थ में आया $33 अरब का उछाल, Tesla के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी

कितने अमाउंट पर टैक्‍स फ्री 

स्वैच्छिक योगदान पर 2.5 लाख रुपए की सीमा वित्त वर्ष 22 के बजट में पेश की गई थी, ताकि उच्च आय वाले कर्मचारियों को बैंक या सावधि जमा द्वारा दिए जाने वाले ब्याज से अधिक टैक्‍स फ्री ब्याज अर्जित करने के लिए सुविधा का उपयोग करने से रोका जा सके। यह कदम उच्च आय वाले कर्मचारियों के लिए था, जो इस सुविधा का उपयोग बैंक या सावधि जमा पर मिलने वाले ब्याज से अधिक टैक्‍स-फ्री ब्याज अर्जित करने के लिए कर रहे थे।

EPFO के तहत 20 लाख करोड़ रुपए का फंड

EPFO के पास 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक का फंड है और इसमें 7 करोड़ से अधिक मासिक अंशदाता और 75 लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं। कर्मचारी VPF में अधिकतम 100% तक का योगदान कर सकते हैं, जो उनके मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर आधारित होता है। इसमें मिलने वाला ब्याज EPF के समान होता है, जो लंबे समय से 8% से अधिक की दर पर दिया जा रहा है।

ब्याज दर और बचत की गणना

EPF पर ब्याज दर वित्त वर्ष 2022 के लिए 8.10%, वित्त वर्ष 2023 के लिए 8.15% और वित्त वर्ष 2024 के लिए 8.25% रही। EPFO और VPF में प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपए का निवेश कर, 8.25% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 30 साल में लगभग 3.3 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!