mahakumb

Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे नियम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2024 05:47 PM

big news for google pay phonepe paytm users rules will change

Google Pay, PhonePe और Paytm से UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। NPCI 1 नवंबर 2024 से UPI Lite में दो बड़े बदलाव करने जा रहा है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इसके तहत UPI Lite के माध्यम से अब यूजर्स पहले से अधिक पेमेंट कर...

बिजनेस डेस्कः Google Pay, PhonePe और Paytm से UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। NPCI 1 नवंबर 2024 से UPI Lite में दो बड़े बदलाव करने जा रहा है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इसके तहत UPI Lite के माध्यम से अब यूजर्स पहले से अधिक पेमेंट कर सकेंगे, क्योंकि RBI ने ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है। इसके अलावा जब UPI Lite बैलेंस एक तय लिमिट से कम होगा, तो यूजर्स का अकाउंट अपने आप ऑटो टॉप-अप हो जाएगा। इससे UPI Lite के जरिए बिना किसी रुकावट के पेमेंट करना संभव हो सकेगा।

क्या है UPI Lite?

Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट फीचर ऑफर करती है। UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिना पिन या पासवर्ड के छोटे ट्रांजैक्शन करने की आजादी देता है। UPI Lite वॉलेट में पैसे भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना होता है। 1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा।

नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite फीचर को कुछ समय पहले ही शुरू किया है। यूजर्स को इस वॉलेट में 2,000 रुपये तक का टॉप-अप करने की लिमिट मिलती है। यूपीआई लाइट के जरिए यूजर्स बिना पिन के छोटे पेमेंट कर सकते हैं। NPCI ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए UPI Lite के लिए ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा की थी।

ऑटो-पे बैलेंस सर्विस

UPI Lite में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक इसे इनेबल करना होगा। UPI Lite वॉलेट से लिंक हुए अकाउंट में यूजर्स को एक न्यूनतम लिमिट सेट करनी होगी। जैसे ही वॉलेट में न्यूनतम राशि होगी वॉलेट में यूजर्स के अकाउंट से अपने आप टॉप-अप हो जाएगा। NPCI ने यूपीआई लाइट के लिए 2,000 रुपये की अधिकतम लिमिट सेट की है। साथ ही, यूजर्स अपने UPI Lite वॉलेट में एक दिन में 5 से ज्यादा टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। अगर, किसी यूजर ने ऑटो-पे बैलेंस सुविधा नहीं चुना है तो वो मैनुअली अपने UPI Lite वॉलेट को टॉप-अप कर पाएंगे।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!