Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Dec, 2024 04:33 PM
ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है जिसके बारे में बैंक ने पहले से ही ईमेल के जरिए साझा की है। बैंक 14 दिसंबर की रात 11:55 बजे से लेकर 15 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे तक बैंक मेंटेनेंस का काम करेगा। इस अवधि के दौरान RTGS (रियल टाइम ग्रॉस...
बिजनेस डेस्कः ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है जिसके बारे में बैंक ने पहले से ही ईमेल के जरिए साझा की है। बैंक 14 दिसंबर की रात 11:55 बजे से लेकर 15 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे तक बैंक मेंटेनेंस का काम करेगा। इस अवधि के दौरान RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) सेवा अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होगी।
हालांकि, इस दौरान ग्राहक अन्य फंड ट्रांसफर विकल्पों जैसे NEFT, IMPS और UPI का उपयोग कर सकेंगे। बैंक ने यह कदम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाया है और ग्राहकों से अपील की है कि वे RTGS से जुड़े लेन-देन को इस निर्धारित समय से पहले या बाद में पूरा करें।
क्या है RTGS
RTGS मनी ट्रांसफर करने की एक प्रक्रिया है, जिसमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं। ऑनलाइन मोड जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, iMobile Pay app या Pockets app से किए गए RTGS पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि बैंक की किसी भी शाखा से 2 लाख से 5 लाख तक के RTGS ट्रांजेक्शन पर GST के अलावा 20 रुपए चार्ज लिया जाएगा।
इसके अलावा, 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन पर 45 रुपए + GST का भुगतान करना होगा। फंड ट्रांसफर हो जाने का मैसेज मिलने के 30 मिनट के भीतर खाते में पैसे आ जाते हैं।
आप चाहें तो RTGS के जरिए होने वाले लेन-देन को किसी भी तीन कार्य दिवस के दरिमयान पहले से भी शेड्यूल कर सकते हैं। RTGS में जिन दो बैंक खातों के बीच पैसों का लेन-देन होना है, उसकी पूरी डिटेल देनी होती है, जिस बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाने हैं उसका IFSC भी लगता है।