Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Nov, 2024 01:33 PM
RBL बैंक लिमिटेड और बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करना बंद करने की घोषणा की है। इस निर्णय के बाद मौजूदा कार्डधारक अपने कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं या आरबीएल बैंक ब्रांडेड कार्ड पर स्विच कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्कः RBL बैंक लिमिटेड और बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करना बंद करने की घोषणा की है। इस निर्णय के बाद मौजूदा कार्डधारक अपने कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं या आरबीएल बैंक ब्रांडेड कार्ड पर स्विच कर सकते हैं।
क्या है निर्णय का कारण?
आरबीएल बैंक ने बताया कि यह फैसला को-ब्रांडेड कार्ड साझेदारी की रणनीति में बदलाव के तहत लिया गया है। बैंक अब अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने और विभिन्न साझेदारों के साथ काम करने पर जोर देगा।
- आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड हेड बिक्रम यादव ने कहा कि बजाज फिनसर्व के को-ब्रांडेड कार्ड मासिक कार्ड जारी करने का 25-30% हिस्सा थे।
- बैंक का लक्ष्य भविष्य में को-ब्रांडेड साझेदारियों से केवल 10-15% योगदान लेना है।
मौजूदा कार्डधारकों पर असर
- मौजूदा को-ब्रांडेड कार्ड सामान्य रूप से काम करते रहेंगे। कार्डधारक इन्हें जारी रख सकते हैं या आरबीएल ब्रांडेड कार्ड के रूप में रिन्यू करवा सकते हैं।
- बैंक का मौजूदा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो 34 लाख कार्डों का है।
- ग्राहकों को सभी सेवाएं और लाभ पहले की तरह मिलते रहेंगे।
आरबीएल बैंक का डायवर्सिफिकेशन प्लान
- पिछले 18 महीनों में, आरबीएल बैंक ने डायरेक्ट चैनलों और नई साझेदारियों के जरिए क्रेडिट कार्ड जारी करने में वृद्धि की है।
- सितंबर 2023 में बैंक ने 126,000 को-ब्रांडेड कार्ड जारी किए थे, जो सितंबर 2024 तक घटकर 37,000 रह गए।
- बैंक ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड, टीवीएस फाइनेंस लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों के साथ नई साझेदारियां बनाई हैं।