mahakumb

PhonePe IPO: निवेशकों के लिए बड़ा मौका! फोनपे जल्द ला सकता है IPO

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Feb, 2025 11:42 AM

big opportunity for investors phonepe may soon launch its ipo

भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी ने गुरुवार को अपने संभावित आईपीओ (IPO) को लेकर शुरुआती कदम उठाने की जानकारी साझा की। उल्लेखनीय है कि 2023 में आयोजित अंतिम वित्तपोषण दौर में फोनपे...

बिजनेस डेस्कः भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी ने गुरुवार को अपने संभावित आईपीओ (IPO) को लेकर शुरुआती कदम उठाने की जानकारी साझा की। उल्लेखनीय है कि 2023 में आयोजित अंतिम वित्तपोषण दौर में फोनपे की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर आंकी गई थी। कंपनी के अनुसार, यह लिस्टिंग उसकी दीर्घकालिक विकास रणनीति का हिस्सा होगी।

फोनपे ने कहा, "यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि इस साल वह अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है।" फोनपे ने इनोवेटिव फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के जरिए करोड़ों ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए खुद को विकसित किया है। दिसंबर 2022 में, फोनपे ने अपना पंजीकरण सिंगापुर से भारत में ट्रांसफर किया था, जिसके लिए कंपनी को सरकार को लगभग 8,000 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाना पड़ा था।

फोनपे ने अगस्त 2016 में एक डिजिटल पेमेंट ऐप के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। जनवरी 2025 तक, फोनपे के पास 59 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स और 4 करोड़ से ज्यादा व्यापारी जुड़े हुए हैं, जो इसे भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान नेटवर्क में से एक बनाता है।

कंपनी के मुताबिक, फोनपे के माध्यम से हर दिन 31 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन होते हैं और इसका वार्षिक टोटल पेमेंट वैल्यू (TPV) 145 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

भारत में सबसे आगे है फोनपे

बताते चलें कि भारत में प्रमुख यूपीआई ऐप्स की लिस्ट में फोनपे टॉप पर है। भारत में यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोग सबसे ज्यादा फोनपे का इस्तेमाल करते हैं। फोनपे के यूजर्स की संख्या गूगल पे और पेटीएम से काफी ज्यादा है। नवंबर 2024 तक 47.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ फोनपे देश की सबसे बड़ी यूपीआई पेमेंट कंपनी थी। जबकि गूगल पे 37 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी थी। अमेरिका की दिग्गज रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी वॉलमार्ट की फोनपे में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी ने साल 2024 की अपने सालाना रिपोर्ट में बताया था कि दुनिया के अलग-अलग प्रमुख निवेशकों ने फोनपे में 18,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!