Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Mar, 2025 05:41 PM

भारत के केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना 2.0 (NMP) के तहत 80,000 करोड़ रुपए तक की परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना का मसौदा तैयार किया है। इस दौरान टीएचडीसी, नीपको और एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी (SGEL) के IPO...
बिजनेस डेस्कः भारत के केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना 2.0 (NMP) के तहत 80,000 करोड़ रुपए तक की परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना का मसौदा तैयार किया है। इस दौरान टीएचडीसी, नीपको और एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी (SGEL) के IPO लाए जाएंगे, जबकि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) और SGEL के FPO प्रस्तावित हैं।
प्रमुख घोषणाएं
- THDC और NEEPCO का 1,000-1,000 करोड़ रुपए का IPO लाने की योजना।
- SGEL से 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी।
- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) के लिए दो FPO प्रस्तावित, जिससे 24,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।
- Power Grid Corporation (PGCIL) सबसे अधिक 34,000 करोड़ रुपए जुटाएगी।
- NHPC भी सिक्किम, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश की जलविद्युत परियोजनाओं के लिए धन जुटाएगी।
बिजली मंत्रालय को उम्मीद है कि इन IPO और FPO को शेयर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, जैसा कि NGEL के IPO को 2.42 गुना आवेदन मिले थे। इसके अलावा, NHPC सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं के लिए नए फंडिंग विकल्प तलाश रही है। इससे पहले, राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना 1.0 (NMP 1.0) के तहत सरकार ने 85,032 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था लेकिन केवल 58% ही जुटा सकी थी। नई योजना के तहत सरकार बिजली क्षेत्र में नए निवेश अवसरों को बढ़ाने पर जोर दे रही है।