Budget 2025 से पहले आई बड़ी खबर, मिडिल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Dec, 2024 12:24 PM

big relief can be available in income tax on income up to rs 15 lakh

केंद्र सरकार आगामी बजट में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए इनकम टैक्स दरों (Income Tax Rates) में कटौती पर विचार कर रही है। हालांकि, टैक्स छूट की सटीक सीमा का निर्धारण अभी नहीं हुआ है। इस पर अंतिम निर्णय 1 फरवरी 2025 को बजट पेश किए जाने से पहले लिया...

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार आगामी बजट में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए इनकम टैक्स दरों (Income Tax Rates) में कटौती पर विचार कर रही है। हालांकि, टैक्स छूट की सटीक सीमा का निर्धारण अभी नहीं हुआ है। इस पर अंतिम निर्णय 1 फरवरी 2025 को बजट पेश किए जाने से पहले लिया जाएगा।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मिडिल क्लास को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में 15 लाख रुपए तक की इनकम वाले व्यक्तियों के लिए इनकम टैक्स में कटौती (Budget Income Tax Expectations) कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के इस कदम का मकसद धीमी विकास दर के बीच अर्थव्यवस्था में कंजम्पशन को बढ़ावा देना है।

अर्थशास्त्रियों ने दिए बड़े सुझाव

देश के कई बड़े इकोनॉमिस्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नागरिकों पर आर्थिक बोझ को कम करने के लिए इनकम टैक्स के रेट्स में कटौती करने का भी आग्रह किया है। पीएम मोदी ने नीति आयोग की एक बैठक में इकोनॉमिस्ट्स और क्षेत्रीय एक्सपर्ट्स से मुलाकात कर आगामी बजट के लिए उनके विचार और सुझाव सुने।

बैठक में इकोनॉमिस्ट्स और क्षेत्रीय एक्सपर्ट्स ने कथित तौर पर सरकार को आगामी बजट में इनकम टैक्स में कटौती, कस्‍टम ड्यूटी को रेशनलाइज करने और निर्यात को समर्थन देने के उपायों को शामिल करने का सुझाव दिया है।

1 फरवरी को पेश होगा बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करने वाली हैं। उन्होंने जुलाई में पेश अपने पिछले बजट में आयकर अधिनियम की समीक्षा की घोषणा की थी। इसके बाद मुख्य आयकर आयुक्त वीके गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा समिति का गठन किया गया था।
  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!