mahakumb

UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत, अब सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे बैलेंस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Feb, 2025 10:59 AM

big relief for upi lite users now it will be easy to withdraw balance

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत दी है। जल्द ही यूजर्स अपने UPI Lite खाते में रखी शेष राशि को निकाल सकेंगे। 21 फरवरी 2025 को जारी एक सर्कुलर में, NPCI ने सभी भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) बैंकों और

बिजनेस डेस्कः नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत दी है। जल्द ही यूजर्स अपने UPI Lite खाते में रखी शेष राशि को निकाल सकेंगे। 21 फरवरी 2025 को जारी एक सर्कुलर में, NPCI ने सभी भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) बैंकों और उन ऐप्स को निर्देश दिया है, जहां UPI Lite लाइव है, कि वे 31 मार्च 2025 तक 'ट्रांसफर आउट' फीचर को सक्रिय करें। इस फीचर के चालू होने के बाद, उपयोगकर्ता अपने UPI Lite बैलेंस से सीधे अपने बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर कर सकेंगे।

अभी निकालने की सुविधा नहीं थी

वर्तमान में UPI LITE यूजर्स एक ही तरीके से चलती है अर्थात उपयोगकर्ता केवल अपने UPI LITE वॉलेट में पैसे लोड कर सकते हैं लेकिन उन्हें निकालने का विकल्प नहीं मिलता। अगर कोई व्यक्ति UPI LITE से शेष राशि निकालना चाहता है, तो उसे अपना UPI LITE खाता निष्क्रिय अक्षम करना होगा। जैसा कि NPCI की वेबसाइट पर बताया गया है, "UPI LITE पर disable बटन पर क्लिक करने पर, LITE खाते में बैंक के पास उपलब्ध शेष राशि ग्राहक के खाते में जारी कर दी जाएगी।"

इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं

UPI लाइट को कम, ऑफलाइन बैलेंस के साथ तेज और निर्बाध भुगतान की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है और लेनदेन को पूरा करने के लिए स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। आम तौर पर छोटे-मूल्य के लेन-देन के लिए उपयोग किए जाने वाले UPI लाइट में प्रति लेनदेन सीमा 500 रुपए है और प्रति दिन की सीमा 4,000 रुपए है। किसी भी समय, UPI लाइट खाते में उपलब्ध कराई जा सकने वाली अधिकतम शेष राशि 2,000 रुपए है। छोटे भुगतान (जैसे ₹200-₹500 तक) के लिए यूपीआई पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!