mahakumb

NCLAT से मिली बड़ी राहत, 20% उछले इस कंपनी के शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Mar, 2025 12:19 PM

big relief from nclat shares of this company jumped 20

कैफे कॉफी डे चेन की मालिक कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। कमजोर बाजार के बावजूद, कंपनी के शेयर 20% उछलकर 25.65 रुपए तक पहुंच गए। इस तेजी की वजह नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) चेन्नई का वह फैसला है,...

बिजनेस डेस्कः कैफे कॉफी डे चेन की मालिक कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। कमजोर बाजार के बावजूद, कंपनी के शेयर 20% उछलकर 25.65 रुपए तक पहुंच गए। इस तेजी की वजह नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) चेन्नई का वह फैसला है, जिसमें कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही (इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स) को रद्द कर दिया गया है।

NCLAT ने रद्द किया NCLT का आदेश

स्टॉक एक्सचेंज अनाउंसमेंट में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा है कि नेशनल कंपनी लॉ अपेलिट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने उसकी अपील स्वीकार कर ली और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पिछले साल के उस ऑर्डर को रद्द कर दिया है, जिसमें कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स शुरू करने के लिए कहा गया था। पिछले हफ्ते ही, कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा था कि उसके खिलाफ कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजॉलूशन प्रोसेस 22 फरवरी 2025 से फिर से शुरू कर दी गई है, क्योंकि NCLAT ने 21 फरवरी तक अपना फैसला नहीं दिया है। NCLT की बेंगलुरु बेंच ने 8 अगस्त 2024 को कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स का आदेश दिया था।

एक साल में 54% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 54 फीसदी से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2024 को 56.10 रुपए पर थे। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 3 मार्च 2025 को 25.65 रुपए पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 74.54 रुपए है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.38 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 535 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!