Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jan, 2025 10:29 AM
देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए सोमवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ हुई, जिसका असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी पड़ा।...
बिजनेस डेस्कः देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए सोमवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ हुई, जिसका असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी पड़ा। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार, सोमवार को गौतम अडानी की संपत्ति में 5.06 अरब डॉलर (लगभग 4,37,71 करोड़ रुपए) की भारी गिरावट दर्ज की गई। वह इस दिन सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले उद्योगपतियों में रहे। इसके चलते वह दुनिया के अमीरों की सूची में तीन पायदान नीचे गिरकर 22वें स्थान पर पहुंच गए। इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 12.7 अरब डॉलर की कमी आई है।
दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से केवल चार की नेटवर्थ में तेजी आई। एलन मस्क (elon musk) 432 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर बने हुए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 6.17 अरब डॉलर की तेजी आई। जेफ बेजोस (238 अरब डॉलर) दूसरे, मार्क जकरबर्ग (215 अरब डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (181 अरब डॉलर) चौथे और बर्नार्ड अरनॉल्ट (176 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद लैरी पेज (169 अरब डॉलर), सर्गेई ब्रिन (159 अरब डॉलर), बिल गेट्स (158 अरब डॉलर), स्टीव बालमर (145 अरब डॉलर) और वॉरेन बफे (139 अरब डॉलर) का नंबर है।
अंबानी का हाल
इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की नेटवर्थ में सोमवार को 1.23 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 90.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 44.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 1000 अंक से अधिक गिरावट आई। इससे बीएसई लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में करीब 14 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई।