Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jan, 2025 01:41 PM
एचडीएफसी बैंक को आरबीआई से तीन बैंकों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंज़ूरी मिली। भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक को बीएसई 100 ऋणदाता में 8.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आरबीआई से हरी झंडी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने...
बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक को आरबीआई से तीन बैंकों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंज़ूरी मिली। भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक को बीएसई 100 ऋणदाता में 8.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आरबीआई से हरी झंडी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार रात को बताया कि केंद्रीय बैंक ने 3 बैंकों में 9.50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है।
Kotak Mahindra Bank,एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को तीनों बैंकों में 9.50 प्रतिशत तक शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार की “कुल हिस्सेदारी” खरीदने की मंजूरी दे दी।
अब एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शनिवार सुबह बताया कि उसे पत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक एचडीएफसी बैंक को संबोधित 3 जनवरी, 2025 के पत्र में कहा गया है कि उसने ऋणदाता में 8.5 प्रतिशत तक के अधिग्रहण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
यह अधिग्रहण एचडीएफसी बैंक (जिसमें इसकी ग्रुप यूनिट्स एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड शामिल हैं) द्वारा किया जाएगा।
इसके तहत भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता आरबीआई की मंजूरी पत्र की तारीख से एक वर्ष के भीतर एयू एसएफबी में 9.50 प्रतिशत तक की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार की 'कुल हिस्सेदारी' हासिल करेगा। समय सीमा चूकने पर आरबीआई की मंजूरी रद्द हो जाएगी।
RBI के निर्देशों के अनुसार, 'कुल होल्डिंग' में बैंक, उसकी संस्थाओं द्वारा शेयरधारिता शामिल है। इसे देखते हुए HDFC बैंक इन बैंकों में निवेश करने का इरादा नहीं रखता है, क्योंकि HDFC बैंक ग्रुप ऑर्गेनाइज़ेशन की "कुल होल्डिंग" 5 प्रतिशत की निर्धारित सीमा से अधिक होने की संभावना है, इसलिए निवेश सीमा में वृद्धि के लिए RBI से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए एक आवेदन किया गया था।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बीएसई 100 इंडेक्स पर सूचीबद्ध एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक है और इसका बाजार पूंजीकरण 42,678.04 करोड़ रुपए है, जो एचडीएफसी बैंक के 13,37,919.84 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण से काफी कम है।