mahakumb

Why IndusInd Bank Share Falling: 2020 के बाद IndusInd Bank शेयर में सबसे बड़ी गिरावट, क्या है मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2025 04:17 PM

biggest fall in indusind bank share after 2020 what is the matter

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 11 मार्च को 27% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। जिससे यह 243 रुपए लुढ़ककर ₹656.80 पर आ गया। यह नवंबर 2020 के बाद किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इस बड़ी गिरावट से इंडसइंड बैंक की नेटवर्थ में 1600 से 2000 करोड़ रुपए की...

बिजनेस डेस्कः इंडसइंड बैंक के शेयरों में 11 मार्च को 27% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। जिससे यह 243 रुपए लुढ़ककर ₹656.80 पर आ गया। यह नवंबर 2020 के बाद किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इस बड़ी गिरावट से इंडसइंड बैंक की नेटवर्थ में 1600 से 2000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

क्यों गिरे इंडसइंड बैंक के शेयर

बैंक ने सोमवार (10 मार्च) को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इंटरनल रिव्यू के दौरान डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी का पता चला है। इस गड़बड़ी के चलते बैंक की कमाई पर असर पड़ सकता है और नेटवर्थ में 2.35% तक की गिरावट हो सकती है।

मामला क्या है?

इंटरनल रिव्यू में सामने आया कि इंडसइंड बैंक ने विदेशी मुद्रा लेनदेन से जुड़ी हेजिंग लागत का गलत आकलन किया था। इस गलती के कारण बैंक की नेटवर्थ पर 1,600-2,000 करोड़ रुपए (2.35%) तक का असर पड़ा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डेरिवेटिव्स पर जारी किए गए नए मास्टर निर्देशों के बाद, सितंबर-अक्टूबर 2024 में इस गड़बड़ी का पता चला। बैंक ने बोर्ड मीटिंग के बाद 10 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

इस खुलासे से इंडसइंड बैंक और उसके निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 56% की गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि यह मामला बैंक की इंटरनल कंट्रोल और कंप्लायंस प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

इंडसइंड बैंक अब क्या कदम उठा रहा है?

बैंक ने एक डिटेल्ड इंटरनल रिव्यू लॉन्च किया है और अपनी फाइंडिंग्स को वेलिडेट करने के लिए एक बाहरी एजेंसी अपॉइंट की है।

इंडसइंड बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे

बैंक ने दिसंबर तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 39% की गिरावट दर्ज की है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,298 करोड़ रुपए की तुलना में 1,401 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, कर पश्चात लाभ (पीएटी) स्ट्रीट के 1,282 करोड़ रुपए के अनुमान से अधिक रहा।

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 5,228 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 5,296 करोड़ रुपए थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 4.29% और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 4.08% से घटकर 3.93% रह गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!