Bikaji फूड्स इंटरनेशनल ने अरीबा फूड्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Aug, 2024 04:56 PM

bikaji foods international buys majority stake in ariba foods

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) ने उज्जैन स्थित अरीबा फूड्स (Ariba Foods) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। अरीबा ‘स्नैक्स' व ‘फ्रोजन' खाद्य पदार्थ में विशेषज्ञता रखती है। एक संयुक्त बयान के अनुसार, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने कंपनी...

नई दिल्लीः बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) ने उज्जैन स्थित अरीबा फूड्स (Ariba Foods) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। अरीबा ‘स्नैक्स' व ‘फ्रोजन' खाद्य पदार्थ में विशेषज्ञता रखती है। एक संयुक्त बयान के अनुसार, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने कंपनी में 55 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जिसकी कुल कीमत 60.49 करोड़ रुपए बैठती है। इससे बीकाजी को अपने ‘फ्रोजन' फूड उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

बीकाजी के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक कदम न केवल निर्यात वृद्धि के लिए हमारी क्षमता को मजबूत करता है, बल्कि त्वरित सेवा रेस्तरां (क्यूएसआर) खंड में हमारे प्रवेश का भी समर्थन करता है। अरीबा की अत्याधुनिक उत्पादन क्षमताओं को एकीकृत करके, हमारा लक्ष्य अपने ‘फ्रोजन स्नैक्स' और नमकीन उत्पादन को बढ़ाना है।'' 

अरीबा फूड्स के प्रवर्तक गौरव बहेती ने कहा, "हमारी उन्नत उत्पादन सुविधाओं तथा निर्यात विशेषज्ञता के साथ, हम बीकाजी की उत्पादन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।'' बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 2,294.71 करोड़ रुपए रहा था। 
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!