BitCoin Record High: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की आहट पर चमका बिटक्वॉइन, पहली बार पहुंचा $75000 के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2024 11:21 AM

bitcoin shines on the news of trump becoming president

मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन की चमक डोनाल्ड ट्रंप की आहट पर चमक गई। अमेरिकी चुनाव के नतीजे अभी आए नहीं हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस रेस में काफी आगे चल रहे हैं जिसके चलते बिटक्वॉइन उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया...

बिजनेस डेस्कः मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन की चमक डोनाल्ड ट्रंप की आहट पर चमक गई। अमेरिकी चुनाव के नतीजे अभी आए नहीं हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस रेस में काफी आगे चल रहे हैं जिसके चलते बिटक्वॉइन उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और इसने 75 हजार डॉलर के लेवल को छू दिया। इससे पहले का रिकॉर्ड हाई 73,797.68 डॉलर था जो इसने 14 मार्च को छुआ था। इसके बाद यह 70 हजार डॉलर के नीचे तक आ गया था। आज की बात करें तो फिलहाल बिटक्वॉइन 9.28 फीसदी की बढ़त के साथ 74,362.19 डॉलर के भाव पर है और इसने 75,011.06 डॉलर का रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ था।

BitCoin पर किसकी जीत का कैसा असर?

बिटवाइज एसेट मैनेजमेंट के रिसर्च हेड Ryan Rasmussen का कहना है कि चुनाव का क्रिप्टो पर काफी असर है। रेयॉन के मुताबिक जब तक स्पष्ट नतीजे नहीं आ जाते हैं, क्रिप्टोकरेंसीज के भाव में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। ट्रंप या हैरिस, किसकी जीत पर कितना असर होगा, इसे लेकर रेयान का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं तो यह और नई हाई पर पहुंच सकता है जबकि कमला हैरिस जीतती हैं तो हल्की बिकवाली दिख सकती है जिससे रिकवर होने में इसे एक से दो महीने का समय लग सकता है। हालांकि रेयान का यह भी कहना है कि जीत किसी की भी हो, आखिरकार इसे ऊपर ही जाना है।

इस साल का राष्ट्रपति चुनाव क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि इस पर चुनाव के दौरान काफी चर्चा हुई। कई लोग हैरिस की जीत को क्रिप्टो के लिए खतरे के रूप में देख रहे हैं। वहीं ट्रम्प को क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने इस साल के शुरुआत में खुद को एक प्रो-क्रिप्टो उम्मीदवार के रूप में पेश किया था। 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!