Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Oct, 2024 04:59 PM
![black monday chaos in the stock market investors lost 9 lakh crores](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_16_20_173498445market-ll.jpg)
हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे (Black Monday) साबित हुआ। विदेशी निवशकों की बिकवाली के चलते लगातार छठे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स पर...
बिजनेस डेस्कः हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे (Black Monday) साबित हुआ। विदेशी निवशकों की बिकवाली के चलते लगातार छठे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स औंधे मुंह गिरे। BSE Sensex 638 अंकों की गिरावट के साथ 81050 अंकों पर क्लोज हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 198 अंकों की गिरावट के साथ 24,817 अंकों पर क्लोज हुआ है। आज निवेशकों को करीब 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_20_378513820inde.jpg)
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। निफ्टी बैंक 837 अंकों या 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। जबकि निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 2.52 फीसदी या 1050 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी 1170 अंकों या 2 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 495 अंक या 2.75 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है। केवल आईटी सेक्टर के शेयरों में थोड़ी हरियाली नजर आई है।
निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 451.99 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 460.89 लाख करोड़ रुपए रहा था। आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 8.90 लाख करोड़ रुपए की सेंध लगी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_20_380232593share.jpg)
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ जबकि 23 गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 10 तेजी के साथ और 40 गिरकर क्लोज हुए। चढ़ने वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46 फीसदी, आईटीसी 1.40 फीसदी, भारती एयरटेल 1.31 फीसदी, इंफोसिस 0.80 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.74 फीसदी, टीसीएस 0.26 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि अडानी पोर्ट्स 4.08 फीसदी, एनटीपीसी 3.50 फीसदी, एसबीआई 2.96 फीसदी, पावर ग्रिड 2.92 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।