बोइंग ने अभी तक वाशिंगटन में करीब 2,200 कर्मचारियों की छंटनी की

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2024 01:49 PM

boeing has so far laid off about 2 200 employees in washington

बोइंग ने वाशिंगटन के रोजगार सुरक्षा विभाग को भेजे नोटिस में बताया कि उसने राज्य में अभी तक 2,199 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इस कटौती के साथ ही कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों की संख्या 17,000 हो गई है। एयरोस्पेस क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने...

बिजनेस डेस्कः बोइंग ने वाशिंगटन के रोजगार सुरक्षा विभाग को भेजे नोटिस में बताया कि उसने राज्य में अभी तक 2,199 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इस कटौती के साथ ही कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों की संख्या 17,000 हो गई है। एयरोस्पेस क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह आने वाले महीनों में अपने कार्यबल में करीब 10 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रही है। वह वित्तीय और नियामकीय परेशानियों के साथ-साथ अपने कर्मचारियों (मशीनिस्ट) की करीब दो महीने तक जारी रही हड़ताल से उबरने के लिए संघर्ष कर रही है। 

पिछले सप्ताह छंटनी नोटिस जारी होने से पहले वाशिंगटन में बोइंग के 66,000 कर्मचारी थे। अभी तक की छंटनी में पिछले सप्ताह बोइंग के पेशेवर एयरोस्पेस श्रमिक संघ, सोसाइटी ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियरिंग एम्प्लॉइज इन एयरोस्पेस या एसपीईईए के 400 से अधिक सदस्य शामिल हैं। ये कर्मचारी हालांकि जनवरी के मध्य तक काम करेंगे।

हड़ताल के बाद बोइंग के श्रम संघ से जुड़े कर्मचारी इस महीने की शुरुआत में काम पर लौटने लगे। इस हड़ताल का बोइंग की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ा। हालांकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केली ऑर्टबर्ग ने विश्लेषकों के साथ अक्टूबर में बातचीत में कहा था कि छंटनी की वजह हड़ताल नहीं बल्कि यह आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति का परिणाम है। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!