Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2025 10:23 AM

शेयर बाजार में आज मंगलवार (18 मार्च) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,978 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मुंबईः शेयर बाजार में आज मंगलवार (18 मार्च) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,978 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
- एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.46%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.75% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.066% की तेजी है।
- 17 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,488 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- 17 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.85% चढ़कर 41,841 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 500 इंडेक्स 0.64% चढ़ा।
सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही थी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी, सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, यह 22,508 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा, बैंक और ऑटो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।