Stock Market: 86000 के लेवल को छूने को बेताब Sensex, इन शेयरों में दिखी तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Sep, 2024 11:34 AM

bse is eager to touch the level of 86000

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। 27 सितंबर, 2024 को बीएसई Sensex ने नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ और 86000 के आंकड़े के बिल्कुल करीब पहुंच गया। दूसरी ओर Nifty ने भी नया उच्च स्तर छू लिया। हालांकि,...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। 27 सितंबर, 2024 को बीएसई Sensex ने नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ और 86000 के आंकड़े के बिल्कुल करीब पहुंच गया। दूसरी ओर Nifty ने भी नया उच्च स्तर छू लिया। हालांकि, दोनों इंडेक्स की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई, इसके बावजूद SunPharma, Titan और Infy जैसे शेयर तूफानी तेजी के साथ भागते हुए दिखे।  

सेंसेक्स-निफ्टी आज भी फिर शिखर पर

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 85,836.12 से मामूली बढ़त लेते हुए 85,893.84 पर खुला और जल्द ही 85,978.25 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, 86,000 के करीब पहुंचने के बाद सेंसेक्स गिरने लगा। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी पिछले बंद 26,216.05 से मामूली बढ़त के साथ 26,248.25 पर खुला और 26,271.85 का सर्वकालिक उच्च स्तर छू लिया।

PunjabKesari

1615 शेयरों ने ग्रीन जोन में की शुरुआत

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट फ्लैट खुला लेकिन इस बीच 1615 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की। इस बीच 714 शेयर ऐसे थे, जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ हुई। वहीं 127 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में Wipro, LTIMindtree, Sun Pharma, Hindalco, Infosys जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया, जबकि इसके विपरीत Power Grid Corp, L&T, ONGC, Bharti Airtel और Dr Reddy's Labs के शेयर टूट गए। 

PunjabKesari

तूफानी रफ्तार से भागे ये 5 शेयर

शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बीच जिन शेयरों ने तूफानी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया, उनमें हिंडाल्को का शेयर (Hindalco Share) 2.77% की उछाल के साथ 757.70 रुपए के हाई तक पहुंच गया, तो वहीं टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) 2.05% की उछाल के साथ 3835 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

मिडकैप कंपनियों में शामिल Dalmia Bharat Share 3.13% की तेजी के साथ 1974.85 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जबकि BHEL Share करीब 3 फीसदी की बढ़त बनाकर 288.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। स्माकैप कंपनियों में शामिल Sequent Share में सबसे ज्यादा तेजी आई और ये स्टॉक 11.24% की तेजी के साथ 211.80 रुपए पर कारोबार करता नजर आया।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!