Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Mar, 2025 01:23 PM

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (26 मार्च) को सेंसेक्स 530 अंक से ज्यादा गिरकर 77,481 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 113 अंक की गिरावट है, ये 23,55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मुंबईः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (26 मार्च) को सेंसेक्स 530 अंक से ज्यादा गिरकर 77,481 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 113 अंक की गिरावट है, ये 23,55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.29%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.26% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.17% की तेजी है।
- 25 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस फ्लैट 42,587पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.46%और S&P 500 इंडेक्स में 0.16%की तेजी रही।
- 25 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5,371.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,768.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
मंगलवार को लगातार 7वें दिन ऊपर बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कल यानी मंगलवार (25 मार्च) को सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 10 अंक की तेजी रही, ये 23,668 पर बंद हुआ।