Stock Market Holidays 2025: BSE ने जारी किया 2025 का छुट्टियों का कैलेंडर, जानें कितने दिन रहेगी छुट्टी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Dec, 2024 11:38 AM

bse released the holiday calendar for 2025 know how many days closed

भारतीय शेयर बाजारों (Indian stock markets) में साल 2025 में कुल 14 ट्रेडिंग छुट्टियां होंगी। इनमें फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी होगी, जबकि मार्च और अगस्त में दो-दो। अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन छुट्टियां रहेंगी। यह जानकारी शुक्रवार...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों (Indian stock markets) में साल 2025 में कुल 14 ट्रेडिंग छुट्टियां होंगी। इनमें फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी होगी, जबकि मार्च और अगस्त में दो-दो। अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन छुट्टियां रहेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज ने दी।

यह भी पढ़ें: 1,400 रुपए टूटा Gold का भाव, चांदी भी हुई ₹4200 सस्ती, ज्वैलरी खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

फरवरी से दिसंबर तक छुट्टियों की लिस्ट

  • फरवरी 26 (बुधवार): महाशिवरात्रि
  • मार्च 14 (शुक्रवार): होली
  • मार्च 31 (सोमवार): ईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)
  • अप्रैल 10 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती
  • अप्रैल 14 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
  • अप्रैल 18 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
  • मई 1 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
  • अगस्त 15 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
  • अगस्त 27 (बुधवार): गणेश चतुर्थी
  • अक्टूबर 2 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
  • अक्टूबर 21 (मंगलवार): दिवाली
  • अक्टूबर 22 (बुधवार): दिवाली बलिप्रतिपदा
  • नवंबर 5 (बुधवार): प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जयंती)
  • दिसंबर 25 (गुरुवार): क्रिसमस

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली (अक्टूबर 21) के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसके समय की घोषणा स्टॉक एक्सचेंज बाद में करेगा।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank Alert: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, दो दिन बंद रहेंगी ये सर्विस

वीकेंड पर पड़ने वाले त्योहार

कुछ प्रमुख त्योहार जैसे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), श्री राम नवमी (6 अप्रैल), मुहर्रम (6 जुलाई) रविवार को पड़ेंगे, जबकि बकरीद (7 जून) शनिवार को होगी।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!