बजट ने घर खरीदारों की बढ़ाई परेशानी, रियल एस्टेट करोबारियों ने की बजट की सराहना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Jul, 2024 04:13 PM

budget increased the problems of home buyers real estate businessmen

केंद्रीय बजट 2024-25 कल पेश किया जिसमें गृह ऋण पर उच्च ब्याज दर और ‘स्टांप ड्यूटी' में वार्षिक वृद्धि जैसे आम आदमी से जुड़े मामले पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से घर खरीदार निराश हैं वहीं रियल एस्टेट से जुड़े करोबारी बजट से खुश हैं। राष्ट्रीय राजधानी...

नोएडाः केंद्रीय बजट 2024-25 कल पेश किया जिसमें गृह ऋण पर उच्च ब्याज दर और ‘स्टांप ड्यूटी' में वार्षिक वृद्धि जैसे आम आदमी से जुड़े मामले पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से घर खरीदार निराश हैं वहीं रियल एस्टेट से जुड़े करोबारी बजट से खुश हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ‘अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन' का मानना ​​है कि संपत्ति सौदे में ‘इंडेक्सेशन' लाभ को हटाना घर खरीदारों के लिए एक बड़ा झटका होगा। 

सरकार ने मंगलवार को आम बजट में अचल संपत्तियों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत करने और मुद्रास्फीति के समायोजन (इंडेक्सेशन) से जुड़े लाभ हटाने का प्रस्ताव रखा है। ‘नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन' (एनईएफओडब्ल्यूए) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा, ‘‘इस बजट ने घर खरीदने वालों को निराश किया है, उनके लिए कोई विशेष प्रावधान या राहत की पेशकश नहीं की गई है। ‘नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एनओएफएए)' के अध्यक्ष राजीव सिंह का मानना ​​​​है कि यह बजट घर खरीदारों के लिए एक बड़ा झटका होगा। 

सिंह ने कहा, ‘इंडेक्सेशन' लाभ को हटाना उन लोगों के लिए काफी हद तक नकारात्मक है जो अपनी पुरानी संपत्ति बेचने की योजना बना रहे हैं। इस नई नीति से उनके पूंजीगत लाभ में काफी कमी आएगी...।'' इस बीच बिल्डरों ने बजट की सराहना की। ‘ऐस ग्रुप' के सीएमडी अजय चौधरी ने कहा, ‘‘मोदी सरकार बुनियादी ढांचे पर अधिक जोर दे रही है। जेवर हवाई अड्डा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है....। भूटानी समूह के सीईओ आशीष भूटानी ने कहा कि एक करोड़ परिवारों को घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य वाली प्रधानमंत्री आवास योजना निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए घर खरीदना अधिक सुलभ बनाएगी।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!