Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2024 04:46 PM
देश का केंद्रीय बजट (Budget 2025) आने में अभी वक्त है, हालांकि, इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस संबंध में बड़ी खबर आई है। बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश होता है, जिस दिन बाजार की चाल पर सबकी नजरें रहती हैं...
बिजनेस डेस्कः देश का केंद्रीय बजट (Budget 2025) आने में अभी वक्त है, हालांकि, इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस संबंध में बड़ी खबर आई है। बजट हमेशा 1 फरवरी को पेश होता है, जिस दिन बाजार की चाल पर सबकी नजरें रहती हैं लेकिन इस बार 1 फरवरी शनिवार को पड़ रहा है, जिससे कि कंफ्यूजन थी कि इस बार बजट वाले दिन बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे या नहीं।
इस पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार को घोषणा की है। एक्सचेंज ने बताया कि इस बार Budget के दिन शनिवार होने के बावजूद बाजार खुले रहेंगे। NSE ने सोमवार को "Live Trading Session on February 01, 2025 – Presentation of Union Budget" नाम से एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा है कि केंद्रीय बजट पेश होने के उपलक्ष्य में 1 फरवरी, 2025 को एक्सचेंज पर लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। बाजार की टाइमिंग वही रहेगी, जो किसी भी दूसरे सामान्य दिन पर रहती है। प्री-ओपन सेशन 09:00 बजे से 09:08 तक और नॉर्मल मार्केट टाइम 09:15 hrs. से 15:30 hrs तक रहेगा। एक्सचेंज ने आगे कि सेटलमेंट हॉलिडे होने के चलते "T0" सेशन 1 फरवरी, 2025 को ट्रेडिंग के लिए शेड्यूल नहीं रहेगा।
2025 में 14 दिन बंद रहेगा बाजार
बीएसई और एनएसई ने 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची की घोषणा कर दी है। पहली छुट्टी 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के कारण है। शेयर बाजार के कैलेंडर के अनुसार, 2025 में बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग 14 दिनों के लिए बंद रहेगी। इन छुट्टियों में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट सक्रिय नहीं रहेंगे यानी बाजार की छुट्टियों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 पर ट्रेडिंग बंद रहेगी।
यह विशेष ट्रेडिंग सत्र इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बजट बाजार पर सीधा असर डालता है। बजट में घोषित नीतियों और योजनाओं से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए बजट के दिन बाजार की चाल पर नजर रखना जरूरी है।
इससे पहले बजट के दिन बंद रहते थे बाजार
NSE और BSE दोनों एक्सचेंज ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है, 'केंद्रीय बजट 2025 पेश होने के बावजूद 1 फरवरी 2025 को एक्सचेंज में सामान्य ट्रेडिंग होगी।' इससे पहले बजट के दिन बाजार बंद रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है और BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। ये दोनों ही भारत के प्रमुख शेयर बाजार हैं। इस नए फैसले से निवेशकों को बजट के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देने का मौका मिलेगा।