Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Dec, 2024 11:02 AM
घर बनाना अब और महंगा हो गया है, क्योंकि सीमेंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देशभर में 50 किलो वाले सीमेंट बैग की कीमत में 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। आमतौर पर मानसून के बाद सीमेंट की मांग बढ़ जाती है और इस बढ़ी हुई...
बिजनेस डेस्कः घर बनाना अब और महंगा हो गया है, क्योंकि सीमेंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देशभर में 50 किलो वाले सीमेंट बैग की कीमत में 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। आमतौर पर मानसून के बाद सीमेंट की मांग बढ़ जाती है और इस बढ़ी हुई डिमांड का फायदा उठाने के लिए सीमेंट डीलर्स ने कीमतें बढ़ा दी हैं।
देश भर में सीमेंट डीलर्स ने दिसंबर की शुरुआत से कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिससे डीलर मार्जिन कम हो गया है और सीमेंट कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ा है। डीलर्स के अनुसार बढ़ोतरी रियल एस्टेट सेक्टर की बढ़ती डिमांड के कारण है, जो त्योहारी सीजन के बाद बेहतर लेबर अवेलेबिलिटी और इंफ्रा सेक्टर के ऑर्डर में वृद्धि से प्रेरित है। बीते करीब 5 महीनों से सीमेंट के दाम फ्लैट देखने को मिल रहे थे।
सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी
पश्चिमी भारत में सीमेंट की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। इधर, डीलरों ने प्रति 50 किलो बैग पर करीब 5-10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। देश के बाकी हिस्सों में, विशेष रूप से दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में, कीमतों में बढ़ोतरी अधिक हुई है। हालांकि, इन क्षेत्रों में कीमतें पश्चिमी और उत्तरी भारत की तुलना में कम हैं। डीलर्स और विभिन्न बी2बी प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के अनुसार, पश्चिमी भारत में नई सीमेंट की कीमतें 350-400 रुपए प्रति 50 किलोग्राम बैग हैं।
दिल्ली से चेन्नई तक इजाफा
दिल्ली के सीमेंट डीलर्स के अनुसार सभी ब्रांडों की कीमतों में 20 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है, क्वालिटी और ब्रांड के आधार पर नई कीमतें 340-395 रुपए प्रति बैग के बीच हैं। चेन्नई के एक बड़े सीमेंट डिस्ट्रीब्यूटर के अनुसार दक्षिणी भारत में, जहां सीमेंट की कीमतें सबसे कम हैं, डीलर्स ने अधिकांश ब्रांडों की कीमतों में 40 रुपए प्रति बैग तक की बढ़ोतरी की है, जिससे सीमेंट के 50 किलोग्राम बैग की कीमतें लगभग 320 रुपए हो गई हैं। पूर्वी भारत में कई महीनों के बाद कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुछ राज्यों में त्योहार के बाद इंफ्रा और रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन में तेजी की वजह से डीलर्स ने 30 रुपए प्रति बैग तक का इजाफा किया है।