Breaking



mahakumb

Budget 2025 से पहले एक्शन में Bull, निवेशकों को 12.48 लाख करोड़ का फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Jan, 2025 03:33 PM

bulls in action before budget 2025 investors gain rs 12 48 lakh crore

बजट 2025 से पहले शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है, जिससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। सेंसेक्स में 27 जनवरी के बाद से 1,900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में 600 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई है। इसका मतलब है कि दोनों इंडेक्स ने...

बिजनेस डेस्कः बजट 2025 से पहले शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है, जिससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। सेंसेक्स में 27 जनवरी के बाद से 1,900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में 600 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई है। इसका मतलब है कि दोनों इंडेक्स ने निवेशकों को 2.50% से अधिक रिटर्न दिया है। बाजार की यह मजबूती निवेशकों को 12.48 लाख करोड़ रुपए का फायदा दिला चुकी है, जबकि ग्लोबल मार्केट में अब भी टैरिफ थ्रेट, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और रुपए में कमजोरी जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं।

हालांकि, बजट से सकारात्मक उम्मीदों और बाजार में तीन महीनों की गिरावट के बाद वैल्यूएशन में आई गिरावट से निवेशकों ने क्वालिटी शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी है। यही वजह है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77500 के स्तर पर जबकि निफ्टी 258 अंक मजबूत हुआ, ये 23508 के स्तर पर बंद हुआ।

किन शेयरों में देखने को मिली तेजी

पहले तेजी वाले शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर्स और बीईएल के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट और एलएंडटी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही जबकि गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी होटल्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट थी जबकि भारत एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की बिकवाली देखने को मिली।  

टाइटन के शेयर में 4.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक, मारुति, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस, कोटक बैंक, अल्ट्रा सीमेंट आदि शेयरों में गिरावट देखने को मिली।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!
News Hub