Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Sep, 2024 05:30 PM
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत का...
बिजनेस डेस्कः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत का ईवी बाजार सालाना 1 करोड़ वाहनों की बिक्री के आंकड़े को छू लेगा और इससे 5 करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
भारत बनेगा शीर्ष वाहन विनिर्माण केंद्र
गडकरी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत दुनिया का प्रमुख वाहन विनिर्माण केंद्र बनेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय ईवी बाजार की क्षमता 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। इसके अलावा ईवी के वित्तपोषण बाजार का आकार भी चार लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
लिथियम-आयन बैटरी की कीमतों में कमी का फायदा
मंत्री ने यह भी बताया कि लिथियम-आयन बैटरियों की लागत में और कमी आने की संभावना है, जिससे ईवी की किफायत बढ़ेगी और इन्हें बड़े पैमाने पर अपनाने में तेजी आएगी।