Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jul, 2024 06:12 PM
देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर माल की आवाजाही जून के महीने में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 6.90 करोड़ टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 6.46 करोड़ टन थी। प्रमुख बंदरगाहों के शीर्ष निकाय भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10...
मुंबईः देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर माल की आवाजाही जून के महीने में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 6.90 करोड़ टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 6.46 करोड़ टन थी। प्रमुख बंदरगाहों के शीर्ष निकाय भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 बंदरगाहों पर माल की आवाजाही में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई जबकि दो बंदरगाहों पर गिरावट देखी गई।
आंकड़ों के मुताबिक, जून माह में महाराष्ट्र स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर माल ढुलाई में सर्वाधिक 15.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद कोचीन बंदरगाह (15.12 प्रतिशत), कामराजर बंदरगाह (10.70 प्रतिशत), दीनदयाल बंदरगाह (8.57 प्रतिशत) और न्यू मैंगलोर बंदरगाह (8.53 प्रतिशत) का स्थान रहा। देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में दीनदयाल (कांडला), मुंबई, मुरगांव, न्यू मैंगलूर, कोचीन, चेन्नई, एन्नोर (कामराजार), तूतीकोरिन (वी ओ चिदंबरनार), विशाखापत्तनम, पारादीप और कोलकाता (हल्दिया सहित) और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह शामिल हैं।
आईपीए के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले महीने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह की माल आवाजाही में 7.73 प्रतिशत और पारादीप बंदरगाह में 7.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एसएमपी कोलकाता बंदरगाह पर 6.66 प्रतिशत, चेन्नई बंदरगाह पर 6.09 प्रतिशत, मुरगांव बंदरगाह पर माल आवाजाही में 3.75 प्रतिशत की तेजी रही। हालांकि इस साल जून में मुंबई बंदरगाह पर माल आवाजाही में 6.59 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और विशाखापत्तनम बंदरगाह पर 0.27 प्रतिशत की गिरावट आई।