Breaking




एडवरटाइजिंग एजेंसियों पर CCI की बड़ी कार्रवाई, GroupM, Dentsu, Interpublic Group सहित 10 जगहों पर मारे छापे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2025 06:03 PM

cci raids 10 places including groupm dentsu interpublic group

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार 18 मार्च को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए GroupM, Dentsu, Interpublic Group सहित कई ग्लोबल एडवरटाइजिंग एजेंसियों और एक ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री ग्रुप के दफ्तरों पर छापे मारे।

बिजनेस डेस्कः कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार 18 मार्च को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए GroupM, Dentsu, Interpublic Group सहित कई ग्लोबल एडवरटाइजिंग एजेंसियों और एक ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री ग्रुप के दफ्तरों पर छापे मारे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, CCI कीमतों को लेकर कथित मिलीभगत के आरोप में इन कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने लगभग 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह मामला एडवर्टाइजिंग एजेंसियों और बड़े ब्रॉडकास्टर्स के विज्ञापन के रेट और डिस्काउंट तय करने में कथित मिलीभगत करने से जुड़ा हुआ है। 

यहां हुई छापेमारी 

छापेमारी मुख्य रूप से मुंबई, नई दिल्ली और गुरुग्राम में की गई। सीसीआई ने हाल ही में इस मामले में कस दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि GroupM के मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित ऑफिस Bay 99 को CCI अधिकारियों ने घेर लिया है और जांच जारी है। 

यह जांच कई महीनों तक चल सकती है और इस दौरान पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया है। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल फाउंडेशन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। CCI भी अपनी इनफोर्समेंट कार्रवाई या प्राइस में मिलीभगत से जुड़े मामलों को सार्वजनिक नहीं करता। 

पहले भी हुई है CCI की बड़ी कार्रवाई

इससे पहले दिसंबर 2024 में, CCI ने एल्कोहल इंडस्ट्री के दिग्गज पर्नो रिकार्ड (Pernod Ricard) और एन्हेसर-बुश इनबेव (Anheuser-Busch InBev) के दफ्तरों पर छापा मारा था। यह कार्रवाई साउथ इंडिया के एक राज्य में रिटेल विक्रेताओं के साथ मूल्य मिलीभगत के आरोपों को लेकर की गई थी।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!