7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 53% DA करने के बाद सरकार ने बढ़ाए 2 और भत्ते

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Dec, 2024 01:26 PM

central employees are very happy after increasing da by 53

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 53% कर दिया। हालांकि बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2024 से लागू किया गया। महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी होने से सरकार ने कर्मचारियों के 2 और भत्ते बढ़ा दिए हैं। इससे इन केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में...

बिजनेस डेस्कः जुलाई 2024 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 53% कर दिया। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू की गई है। महंगाई भत्ता 50% से अधिक होने के बाद केंद्र सरकार ने 2 और भत्ते बढ़ा दिए हैं। इससे इन केंद्रीय कर्मचारियों की कुल सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। इस कदम से कर्मचारियों को अब अधिक वेतन के साथ अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार ने केंद्र सरकार के हेल्थ सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी में ड्रेस और नर्सिंग भत्ता बढ़ा दिया है।

50% DA पर भत्तों में बढ़ोतरी

7वें वेतन आयोग के अनुसार, जब महंगाई भत्ता 50% या उससे अधिक हो जाता है, तो अन्य भत्तों में 25% की बढ़ोतरी की सिफारिश की जाती है। इसके तहत 1 जनवरी 2024 से 13 प्रमुख भत्तों में 25% की बढ़ोतरी लागू की गई। अब महंगाई भत्ते के अलावा 2 नए भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में बढ़ोतरी

सितंबर 2024 में ड्रेस अलाउंस और नर्सिंग अलाउंस में बढ़ोतरी की घोषणा की गई।

ड्रेस अलाउंस: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 17 सितंबर 2024 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार जब DA 50% तक बढ़ता है, तो ड्रेस अलाउंस में 25% की बढ़ोतरी की जाती है।

नर्सिंग अलाउंस: सभी सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरी में कार्यरत नर्सों को यह भत्ता दिया जाता है। मंत्रालय के अनुसार, DA के 50% होने पर नर्सिंग अलाउंस में भी 25% की बढ़ोतरी की जाती है। यह निर्देश केंद्रीय अस्पतालों, जैसे AIIMS, PGIMER, JIPMER आदि, के लिए भी लागू है।

कब आएगा 8वां वेतन आयोग

वेतन आयोग आमतौर पर हर 10 साल में गठित किया जाता है। 7वें वेतन आयोग की स्थापना 28 फरवरी 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी, जिसने अपनी सिफारिशें 19 नवंबर 2015 को सौंपी थीं। इन सिफारिशों को 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया। 8वें वेतन आयोग की घोषणा पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन इसके इसके अगले साल गठित होने की उम्मीद है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!