mahakumb

Starbucks में बदलाव: सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन का इस्तीफा, Brian Niccol लेंगे कमान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Aug, 2024 02:01 PM

ceo laxman narasimhan resigns brian niccol will take over

मुश्किलों से गुजर रही बहुराष्ट्रीय कॉफी शृंखला स्टारबक्स (Starbucks) ने मंगलवार को भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) की जगह ब्रायन निकोल (Brian Niccol) को चेयरमैन एवं सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की।

बिजनेस डेस्कः मुश्किलों से गुजर रही बहुराष्ट्रीय कॉफी शृंखला स्टारबक्स (Starbucks) ने मंगलवार को भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) की जगह ब्रायन निकोल (Brian Niccol) को चेयरमैन एवं सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की।

PunjabKesari

स्टारबक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निकोल 9 सितंबर को अपनी नया दायित्व संभालेंगे। उस समय तक स्टारबक्स के मुख्य वित्त अधिकारी राहेल रग्गेरी अंतरिम CEO के रूप में काम करेंगे। निकोल पिछले दो वर्षों में स्टारबक्स के सीईओ बनने वाले चौथे व्यक्ति होंगे। वह फिलहाल मैक्सिकन-प्रेरित खाद्य श्रृंखला चिपोटल के सीईओ हैं।

निकोल ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘मैं स्टारबक्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं और हजारों समर्पित भागीदारों के साथ इस अविश्वसनीय कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद के अवसर के लिए आभारी हूं।’’

PunjabKesari

स्टारबक्स के मौजूदा सीईओ नरसिम्हन अपनी भूमिका से तत्काल प्रभाव से हट रहे हैं। उन्होंने मार्च, 2023 में स्टारबक्स का कार्यभार संभाला था।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!