Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jul, 2024 11:59 AM
इंडिया सीमेंट के कर्मचारियों को कंपनी के चेयरमैन ने बड़ा आश्वासन दिया है। इंडिया सीमेंट (India Cement) के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि कंपनी का स्वामित्व UltraTech के पास जाने के बावजूद कोई भी...
बिजनेस डेस्कः इंडिया सीमेंट के कर्मचारियों को कंपनी के चेयरमैन ने बड़ा आश्वासन दिया है। इंडिया सीमेंट (India Cement) के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि कंपनी का स्वामित्व UltraTech के पास जाने के बावजूद कोई भी असुरक्षित महसूस नहीं करेगा। आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स से 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,954 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, शेयरधारकों से 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी 3,142.35 करोड़ रुपए में लेने की योजना है।
आप पूरे जोश से काम करें,सब कुछ पहले की तरह होगा
इंडिया सीमेंट के स्वामित्व में बदलाव की इस घोषणा से कंपनी के कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर थोड़े आशंकित नजर आए। इन आशंकाओं को कंपनी के मुखिया श्रीनिवासन ने सोमवार को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने करीब 300 कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया सीमेंट में किसी भी व्यक्ति को असुरक्षित या भयभीत महसूस करने की जरूरत नहीं है। इसका भविष्य उतना ही मजबूत है जितना मेरे पास इसकी कमान रहते समय था। आप पूरे जोश से काम करें और सब कुछ पहले की तरह होगा, भविष्य अच्छा है।
कर्मचारियों के करियर में कोई बदलाव नहीं
साथ ही श्रीनिवासन ने कहा कि स्वामित्व अल्ट्राटेक के पास जाने का मतलब कर्मचारियों के करियर में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मुझे आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने खुद आश्वास्त किया है कि वह लंबे समय से कंपनी में चली आ रही नीति को ही जारी रखेंगे। हर किसी के लिए जगह होगी और बढ़िया कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर श्रीनिवासन ने उत्पादन की बढ़ी हुई लागत से कारोबार पर पड़े असर का भी जिक्र किया। कर्मचारियों को कंपनी के चेयरमैन की तरफ से दिए गए इस भरोसे से राहत की आस जगी है।