India Cement के कर्मचारियों को चेयरमैन ने दिया भरोसा, कहा- कोई भी असुरक्षित महसूस न करे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jul, 2024 11:59 AM

chairman assured the employees of india cements said no one should feel unsafe

इंडिया सीमेंट के कर्मचारियों को कंपनी के चेयरमैन ने बड़ा आश्वासन दिया है। इंडिया सीमेंट (India Cement) के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि कंपनी का स्वामित्व UltraTech के पास जाने के बावजूद कोई भी...

बिजनेस डेस्कः इंडिया सीमेंट के कर्मचारियों को कंपनी के चेयरमैन ने बड़ा आश्वासन दिया है। इंडिया सीमेंट (India Cement) के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि कंपनी का स्वामित्व UltraTech के पास जाने के बावजूद कोई भी असुरक्षित महसूस नहीं करेगा। आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स से 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,954 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, शेयरधारकों से 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी 3,142.35 करोड़ रुपए में लेने की योजना है।

PunjabKesari

आप पूरे जोश से काम करें,सब कुछ पहले की तरह होगा 

इंडिया सीमेंट के स्वामित्व में बदलाव की इस घोषणा से कंपनी के कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर थोड़े आशंकित नजर आए। इन आशंकाओं को कंपनी के मुखिया श्रीनिवासन ने सोमवार को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने करीब 300 कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया सीमेंट में किसी भी व्यक्ति को असुरक्षित या भयभीत महसूस करने की जरूरत नहीं है। इसका भविष्य उतना ही मजबूत है जितना मेरे पास इसकी कमान रहते समय था। आप पूरे जोश से काम करें और सब कुछ पहले की तरह होगा, भविष्य अच्छा है।

PunjabKesari

कर्मचारियों के करियर में कोई बदलाव नहीं

साथ ही श्रीनिवासन ने कहा कि स्वामित्व अल्ट्राटेक के पास जाने का मतलब कर्मचारियों के करियर में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मुझे आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने खुद आश्वास्त किया है कि वह लंबे समय से कंपनी में चली आ रही नीति को ही जारी रखेंगे। हर किसी के लिए जगह होगी और बढ़िया कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर श्रीनिवासन ने उत्पादन की बढ़ी हुई लागत से कारोबार पर पड़े असर का भी जिक्र किया। कर्मचारियों को कंपनी के चेयरमैन की तरफ से दिए गए इस भरोसे से राहत की आस जगी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!