Breaking



mahakumb

Share Market Crash: बाजार में जारी कोहराम, अडानी से लेकर टाटा तक इन कंपनियों के गिरे शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2024 02:18 PM

chaos continues in the market shares of these companies from adani to tata fell

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे (Black Monday) साबित होता दिख रहा है। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में आज भूचाल आ गया और Sensex-Nifty धड़ाम हो गए। शेयर बाजार में मार्च 2020 के बाद से ये अबतक कि सबसे बड़ी गिरावट...

बिजनेस डेस्कः कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे (Black Monday) साबित होता दिख रहा है। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में आज भूचाल आ गया और Sensex-Nifty धड़ाम हो गए। शेयर बाजार में मार्च 2020 के बाद से ये अबतक कि सबसे बड़ी गिरावट है जहां निवेशकों के 17 लाख करोड़ स्वाहा हो गए हैं। अडानी, अंबानी से लेकर टाटा तक इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट....

SBI में जारी गिरावट के बीच आई ये खबर

मार्केट में जारी गिरावट के बीच SBI बैंक के लिए अच्छी खबर आई है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एसबीआई की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है साथ में इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1075 रुपए कर दिया है। बता दें कि अभी तक उसके शेयर में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई है। सीएलएसए के अलावा 49 एनालिस्ट्स वाले इनक्रेड इक्विटीज ने इसमें निवेश का टारगेट बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। सीएलएसए की रिपोर्ट की मानें तो जून 2024 तिमाही में लोन ग्रोथ हेल्दी देखी गई थी, जबकि डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली थी। पीएनबी में 4.5% की गिरावट देखी गई है। वहीं सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक में भी लगभग 3% की गिरावट देखी गई है।

PunjabKesari

इन शेयरों में भी आई गिरावट

बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला शेयर में आज टॉप पर न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर है। एनएसई पर इसका स्टॉक 13 फीसदी गिरा हुआ है। टॉप लूजर्स में दूसरे नंबर पर 11 फीसदी नुकसान के साथ लग्नम स्पिंटेक्स का शेयर है। एनएसई पर 20 से ज्यादा शेयरों के भाव में लगभग 6-6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। उनमें किर्लोस्कर ब्रदर्स, मदरसन, फीनिक्स, कल्याण ज्वेलर्स, मोल्डटेक जैसे स्टॉक का नाम शामिल हैं।

Tata Steel के शेयर 5% गिरे

Tata Steel के शेयर में दोपहर 1 बजे तक 5.45% की गिरावट देखी गई है। सुबह जब बाजार खुला तो टाटा स्टील का शेयर 153 रुपए पर कारोबार कर रहा था। अभी गिरकर 149 पर पहुंच गया है।

अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों का भी बुरा हाल

मुकेश अंबानी की रिलायंस में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं, अडानी के शेयर भी 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। अडानी पोर्ट के शेयर में आज 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। स्टॉक कल जब बाजार बंद हुआ था तब वह 1586 रुपए पर कारोबार बंद किया था। आज वह गिरकर 1,492 रुपए पर चला गया है।

LIC का शेयर धड़ाम से आया नीचे

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर में आज 6 फीसदी की गिरावट आई है। स्टॉक 80 अंकों की गिरावट के साथ 1,108 पर पहुंच गया है। आज लगभग सरकारी स्टॉक में बिकवाली देखी गई है।

PunjabKesari

Zomato का शेयर हुआ धड़ाम

Zomato का स्टॉक क्वार्टरली रिजल्ट के बाद पहली बार इतना डाउन गया है। स्टॉक में 2.32% की बिकवाली देखी गई है, जिससे स्टॉक गिरकर 256 रुपए पर आ गया है। स्टॉक सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब 264 पर गया था। उसके बाद फिर नीचे चला आया।

Suzlon के शेयर में बिकवाली जारी, 5% की आई गिरावट

Suzlon का शेयर जब सुबह बाजार खुला तब 69 रुपए पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग सेशन के दौरान वह एक बार 10 बजकर 5 मिनट पर 71.76 रुपए पर चला गया था, जो उसका लाइफ टाइम हाई था। अब उसमें 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। अभी वह 67 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

IEX का स्टॉक 3 फीसदी आया नीचे

सरकारी एनर्जी कंपनी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में बिकवाली जारी है। IEX का शेयर दोपहर डेढ़ बजे के करीब 3.16% की गिरावट के साथ 189 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने आज एक बड़ा इतिहास रच दिया है। सालाना आधार पर ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 259% बढ़कर 1 BU हो गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!