mahakumb
budget

चीन का अमेरिका पर पलटवार, कोयला और बड़ी कारों पर लगाया भारी शुल्क

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Feb, 2025 11:30 AM

china hits back at america imposes heavy duty on coal and big cars

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाने जा रहा है। इसके तहत कोयला और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) जैसे उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा, जबकि कच्चे तेल, कृषि मशीनरी और बड़ी कारों पर 10...

बिजनेस डेस्कः चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाने जा रहा है। इसके तहत कोयला और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) जैसे उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा, जबकि कच्चे तेल, कृषि मशीनरी और बड़ी कारों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लागू किया जाएगा। यह कदम अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए 10 प्रतिशत शुल्क के जवाब में उठाया गया है, जो मंगलवार से प्रभावी हो गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। ट्रंप का दावा है कि ये शुल्क ‘‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए” जरूरी हैं। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ अलग-अलग वार्ताओं के बाद ट्रंप ने इन दोनों देशों पर लगाए जाने वाले शुल्क के क्रियान्वयन को कम से कम एक महीने के लिए टालने पर सहमति जताई है।

इस बीच ट्रंप ने अगले कुछ दिनों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापार वार्ता करने की योजना भी बनाई है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!