Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Jul, 2024 01:42 PM
चीन की आर्थिक विकास दर में गिरावट आने का दौर लगातार जारी है। चीन सरकार ने ही सोमवार को इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट में बताया गया कि अप्रैल-जून तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 4.7 फीसदी विकास दर के अनुमान से भी धीमी रही।
बिजनेस डेस्कः चीन की आर्थिक विकास दर में गिरावट आने का दौर लगातार जारी है। चीन सरकार ने ही सोमवार को इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट में बताया गया कि अप्रैल-जून तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 4.7 फीसदी विकास दर के अनुमान से भी धीमी रही।
गौरतलब है कि चीन में इसी साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में आर्थिक विकास दर 5.3 फीसदी थी। इस लिहाज से बीती तिमाही में यह गिरावट काफी ज्यादा रही। अर्थशास्त्रियों की मानें तो उपभोक्ता मांगों में कमी और सरकार की तरफ से कम खर्च का असर अब चीन क विकास दर पर भी दिखने लगा है।
अगर इस साल की पहली छमाही में ही आर्थिक विकास दर की बात करें तो यह 5 फीसदी के दायरे में रही है। चीन की सरकार ने लगभग इसी विकास दर का अनुमान लगाया था।