Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Aug, 2024 02:09 PM
दिग्गज नेटवर्किंग कंपनी Cisco ने बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बनाई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही (मई से जुलाई) के परिणाम जारी किए थे, जो उम्मीद से बेहतर थे। इसके बावजूद, कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है।
बिजनेस डेस्कः दिग्गज नेटवर्किंग कंपनी Cisco ने बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बनाई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही (मई से जुलाई) के परिणाम जारी किए थे, जो उम्मीद से बेहतर थे। इसके बावजूद, कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सिस्को अपने वर्कफोर्स में 7% की कटौती करने की योजना बना रही है। कंपनी ने यह जानकारी अमेरिकी एक्सचेंज को दी है। इस छंटनी से लगभग 6,000 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। यह इस साल दूसरी बार है जब सिस्को ने छंटनी की घोषणा की है। इससे पहले, फरवरी 2024 में, कंपनी ने 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो इसके कुल वर्कफोर्स का 5% हिस्सा था।
क्यों छंटनी की तैयारी में सिस्को?
बता दें कि सिस्को इस कटौती के जरिए अपने खर्च को कम करके अपना ध्यान साइबर सुरक्षा और एआई पर फोकस करना चाहती है। अमेरिका में एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस कदम से लागत में 1 बिलियन डॉलर की कटौती करने में मदद मिल सकती है। कंपनी इससे AI और साइबर सिक्योरिटी पर खर्च बढ़ाएगी। सिस्को को उम्मीद है कि इस फैसले के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक कंपनी 700 से 800 मिलियन डॉलर तक बचाने में सफल रहेगी। वहीं बाकी राशि साल के अंत तक बचाने का लक्ष्य है।
सिस्को इन AI कंपनियों में कर रही निवेश
सिस्को ने जून 2024 में AI स्टार्टअप कंपनी Cohere, Mistral और Scale में निवेश करने का ऐलान किया था। कंपनी इन तीनों स्टार्टअप्स में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है। इसके अलावा कंपनी Nvidia के साथ मिलकर AI पर काम करने वाली है।
इन दिग्गज कंपनियों ने भी की छंटनी
सिस्को से पहले Intel ने भी 15,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। उससे पहले डेल ने भी 12,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था। साल 2024 में दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है। माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, गूगल जैसी बड़ी कंपनियों ने हाल के कुछ महीनों में एंप्लाइज की छंटनी का ऐलान किया है।