Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jan, 2025 03:24 PM
सिटीग्रुप इंक ने भारत के $5 ट्रिलियन के स्टॉक मार्केट में लगातार 10वें साल की बढ़त का अनुमान लगाया है। यह बढ़ोतरी आर्थिक विकास की वापसी और मजबूत कॉर्पोरेट कमाई के चलते संभव होगी। सिटीग्रुप ने NSE निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 26,000 का लक्ष्य तय किया है,...
बिजनेस डेस्कः सिटीग्रुप इंक ने भारत के $5 ट्रिलियन के स्टॉक मार्केट में लगातार 10वें साल की बढ़त का अनुमान लगाया है। यह बढ़ोतरी आर्थिक विकास की वापसी और मजबूत कॉर्पोरेट कमाई के चलते संभव होगी। सिटीग्रुप ने NSE निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 26,000 का लक्ष्य तय किया है, जो 31 दिसंबर 2024 के बंद स्तर से 10% की वृद्धि दर्शाता है। निफ्टी ने 2024 में 22,500 के सिटीग्रुप के अनुमान से करीब 5% अधिक पर साल का अंत किया।
सिटीग्रुप के रणनीतिकार सुरेंद्र गोयल और उनकी टीम ने एक नोट में लिखा, "भारत की ईपीएस वृद्धि का दृष्टिकोण मजबूत और अपेक्षाकृत कम जोखिम वाला बना हुआ है, क्योंकि लिस्टेड कंपनियों का यूनिवर्स काफी विविधतापूर्ण है।" उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नीतिगत समर्थन के साथ, भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में लगभग 6.5% की विकास दर पर लौट सकती है, हालांकि निजी निवेश की मजबूत वापसी फिलहाल मुश्किल दिखती है।
सिटीग्रुप ने यह भविष्यवाणी मॉर्गन स्टैनली के समान की है, जिसने भारतीय बाजार में डबल-डिजिट रिटर्न का अनुमान लगाया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बीएसई सेंसेक्स 2025 में 18% तक बढ़ सकता है, क्योंकि रिटेल निवेशक नए शेयरों की आपूर्ति से आगे बने रहेंगे।
2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर व्यक्तिगत निवेशकों ने 1.5 ट्रिलियन रुपए के शेयर खरीदे, जो रिकॉर्ड स्तर पर है। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत घरेलू प्रवाह कमजोर शहरी मांग, गिरती मुद्रा और बढ़ती वैश्विक ब्याज दरों के प्रभाव को संतुलित कर सकते हैं।
सिटीग्रुप के सुरेंद्र गोयल ने कहा कि घरेलू प्रवाह मजबूत बना हुआ है और खुदरा निवेशकों ने लगातार "डिप्स पर खरीदी" की है। हालांकि, डॉलर की मजबूती के चलते वैश्विक फंड्स से निवेश प्रवाह प्रभावित हो सकता है।