mahakumb

Coal India: मुनाफे में सालाना गिरावट, तिमाही प्रदर्शन में सुधार और डिविडेंड का ऐलान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jan, 2025 05:18 PM

coal india s annual profit declines strong growth on quarterly basis

सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का सालाना (YoY) शुद्ध मुनाफा 17.5% घटकर ₹8,491.22 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा...

बिजनेस डेस्कः सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का सालाना (YoY) शुद्ध मुनाफा 17.5% घटकर ₹8,491.22 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹10,291.71 करोड़ था।

हालांकि, पिछली तिमाही (Q2FY25) के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 35% की बढ़त देखने को मिली। दूसरी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा ₹6,274.80 करोड़ था।

डिविडेंड की घोषणा

कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 27 जनवरी 2025 को हुई मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड ₹5.60 प्रति शेयर घोषित किया। यह डिविडेंड ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। निवेशकों को यह डिविडेंड 26 फरवरी 2025 तक भुगतान कर दिया जाएगा।

कुल मिलाकर, कोल इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर घटा है लेकिन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसमें सुधार देखने को मिला है। दूसरी तिमाही की तुलना में कंपनी की स्थिति बेहतर हुई है। साथ ही, डिविडेंड की घोषणा से शेयरधारकों को फायदा होगा।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!