कोका कोला ने पहली बार भारत में उतारा अपना शराब ब्रांड, जानिए कहां-कहां बिक रहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Dec, 2023 03:57 PM

coca cola launches its liquor brand in india for the first time

सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने अपने शराब ब्रांड लेमन डू (Lemon Dou) को देश में बेचना शुरू भी कर दिया है। फिलहाल इसकी बिक्री गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में...

बिजनेस डेस्कः सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने अपने शराब ब्रांड लेमन डू (Lemon Dou) को देश में बेचना शुरू भी कर दिया है। फिलहाल इसकी बिक्री गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में की जा रही है। इसकी 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपए रखी गई है।

कंपनी ने शराब बेचने की पुष्टि की 

कोका कोला इंडिया ने देश में शराब बेचने के फैसले की पुष्टि की है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लेमन डू की पायलट टेस्टिंग की जा रही है। यह दुनिया के कई बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है। अब हमने इसे इंडिया में भी लाने का फैसला किया है। फिलहाल इसको लेकर लोगों की राय जानी जा रही है। टेस्टिंग के नतीजे आने के बाद इसे पूरी तरह से उतारने पर विचार किया जाएगा।

क्या है लेमन डू 

लेमन डू एक तरह एक अलकोहल मिक्स है। इसे शोशु से बनाया जाता है। इसमें वोडका और ब्रांडी जैसा ही डिस्टिल्ड लिकर इस्तेमाल होता है। कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इसे अलग जगहों पर बनाया जा रहा है। लेमन डू को बनाने के लिए हमारी सॉफ्ट ड्रिंक फैसिलिटी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!