mahakumb

संकट में Anil Ambani की यह कंपनी! तिमाही घाटा 8 गुना बढ़ा, शेयरों में 7% की गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Feb, 2025 04:49 PM

company of anil ambani in trouble quarterly loss increased 8 times

अनिल अंबानी की पसंदीदा कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (RInfra) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में घाटा 8 गुना बढ़ गया है। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह घाटा...

बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी की पसंदीदा कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (RInfra) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में घाटा 8 गुना बढ़ गया है। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह घाटा उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा है। इस गिरावट का असर शेयर बाजार पर भी नजर आया। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 7% की गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों को झटका लगा। खराब वित्तीय नतीजे रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और अनिल अंबानी दोनों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं।

8 गुना बढ़ गया नुकसान

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 421.17 करोड़ रुपए देखने को मिला था। इसका मतलब है कि इन तीन महीनों में कंपनी के घाटे में करीब 8 गुना का इजाफा देखने को मिला है जो अपने आप में बड़ा नुकसान है। जारनकारों की मानें तो इस नुकसान को पाटना कंपनी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

आमदनी बढ़ी, खर्च कम हुआ

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,129.07 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,717.09 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने बताया कि उसका खर्च आलोच्य तिमाही में घटकर 4,963.23 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,068.71 करोड़ रुपए था। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।

कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट 

शुक्रवार को रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का शेयर 17.50 रुपए यानी 6.54% की गिरावट के साथ 250 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 243.25 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया, जबकि शुरुआती सत्र में 270.80 रुपए पर खुला था। गुरुवार को यह 267.50 रुपए पर बंद हुआ था। इस गिरावट के कारण कंपनी के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 693.22 करोड़ रुपए की कमी आई है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!