mahakumb

Company Results: इंडसइंड Bank का नेट प्रॉफिट बढ़ा, अनामुडी रियल एस्टेट्स ने 47.37 लाख शेयर बेचे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Jul, 2024 05:46 PM

company results indusind bank s net profit increased anamudi real

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q1FY25 में बैंक का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 2,171 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह...

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q1FY25 में बैंक का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 2,171 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,124 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसकी कुल कमाई बढ़कर 14,988 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 12,939 करोड़ रुपए थी।

इंडसइंड बैंक का ब्याज से शुद्ध आय 11% बढ़ा

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से शुद्ध आय सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 5,408 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,867 करोड़ रुपए थी। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 1 फीसदी का इजाफा हुआ है।

PunjabKesari

Q1FY25 में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी घटकर 4.25 फीसदी पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q1FY24 में यह 4.29 पर था।

स्टैंडर्ड ग्लास ने IPO लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज 

औषधि तथा रसायन क्षेत्र के लिए विशेष इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टैक्नोलॉजी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.ओ.) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल आई.पी.ओ. दस्तावेज के अनुसार तेलंगाना स्थित कंपनी का आई.पी.ओ. 250 करोड़ रुपए के ताजा शेयर और 1.84 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन होगा। कंपनी आई.पी.ओ. पूर्व निर्गम में 50 करोड़ रुपए तक जुटाने पर विचार कर सकती है। 

Piramal Pharma का घाटा कम होकर 88.64 करोड़ रुपए रहा 

पीरामल फार्मा लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 88.64 करोड़ रुपए रह गया। पीरामल फार्मा लिमिटेड के अनुसार समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से समेकित राजस्व 1,951.14 करोड़ रुपए रहा। पहली तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 2,038.16 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 1,908.66 करोड़ रुपए था। पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन नंदिनी पिरामल ने कहा, ‘‘हमने स्थिर चौतरफा प्रदर्शन के साथ वित्तीय वर्ष की अच्छी शुरूआत की है।'' 

PunjabKesari

अनामुडी रियल एस्टेट्स ने शोभा लिमिटेड में अपने 47.37 लाख शेयर बेचे 

गोदरेज परिवार की कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट्स ने बेंगलुरू स्थित शोभा लिमिटेड में अपने 47.37 लाख शेयर बेच दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने निवेश को मौद्रीकृत करने की अपनी रणनीति के तहत शेयर बाजार में ‘ब्लॉक' समझौते के जरिए करीब 860 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 

अनामुडी रियल एस्टेट्स की समझौते से पहले शोभा लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जिसमें से उसने करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। सूत्रों के अनुसार शेयर बाजार पर वैश्विक तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों को करीब 1,810 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 47,37,548 शेयर बेचे गए, जो करीब 860 करोड़ रुपए के बैठते हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!