mahakumb

Company Results: नाल्को का मुनाफा 76% बढ़ा, धनलक्ष्मी बैंक को हुआ घाटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Aug, 2024 05:04 PM

company results nalco s profit increased by 76  dhanlaxmi bank incurred loss

सार्वजनिक क्षेत्र की नाल्को का जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत लाभ 76.3 प्रतिशत बढ़कर 588.42 करोड़ रुपए हो गया। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी...

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र की नाल्को का जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत लाभ 76.3 प्रतिशत बढ़कर 588.42 करोड़ रुपए हो गया। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 333.76 करोड़ रुपए का एकीकृत लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 3,226.88 करोड़ रुपए से घटकर 2,916.62 करोड़ रुपए रह गई। नाल्को के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। सरकार के पास नाल्को में 51.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

धनलक्ष्मी बैंक को पहली तिमाही में आठ करोड़ रुपए का घाटा 

Dhanlaxmi Bank को चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में उसे आठ करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 28 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। धनलक्ष्मी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2024-25 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 338 करोड़ रुपए रह गई। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 341 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 306 करोड़ रुपए की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 289 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) पहली तिमाही में घटकर 4.04 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले साल जून के अंत में 5.21 प्रतिशत थीं। 

PunjabKesari

REA India का राजस्व पहली तिमाही में 31% बढ़ा

आरईए इंडिया का राजस्व का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकापलक अधिकारी ध्रुव अग्रवाल ने यह जानकारी दी। आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर का स्वामित्व है। यह ऑस्ट्रेलिया की सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी आरईए का हिस्सा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में राजस्व 430 करोड़ रुपए था। 

सीईओ अग्रवाल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 हमारी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण वृद्धि तथा नवाचार का वर्ष रहा है। हमारे ऑनलाइन कार्यक्रमों की सफलता, जिसने रिकॉर्ड संग्रह हासिल किया...यह हमारी मजबूत बाजार उपस्थिति और हमारी रणनीति की प्रभावशीलता को दर्शाता है।'' अग्रवाल ने कहा कि मझोले शहरों में निरंतर वृद्धि भारतीय रियल एस्टेट बाजार की बदलती गतिशीलता को उजागर करती है, जहां ये उभरते शहरी केंद्र तेजी से प्रमुखता प्राप्त कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Voltas का मुनाफा दोगुना होकर 335 करोड़ रुपए

एयर कंडीशनर विनिर्माता व इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 335 करोड़ रुपए हो गया। कंपली का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में शुद्ध लाभ 129.42 करोड़ रुपए था। टाटा समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली तिमाही में उसने एसी की 10 लाख इाकई की बिक्री रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। इस तिमाही में उसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई। समीक्षाधीन तिमाही में वोल्टास की परिचालन आय 46.46 प्रतिशत बढ़ी। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,359.86 करोड़ रुपए थी। अप्रैल-जून तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 41.44 प्रतिशत बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपए हो गया। वोल्टास की कुल आय 45.81 प्रतिशत बढ़कर 5,001.27 करोड़ रुपए रही। 

PunjabKesari

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!