Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Aug, 2024 04:40 PM
खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Vedanta लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 36.5 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,640 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। वेदांता...
बिजनेस डेस्कः खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Vedanta लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 36.5 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,640 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। वेदांता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 36,698 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 34,279 करोड़ रुपए थी। वेदांता रिर्सोसेज लि. की अनुषंगी वेदांता लि. दुनिया की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनी है। कंपनी का कारोबार दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ताइवान और जापान में फैला है। यह तेल एवं गैस, जस्ता, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात जैसे क्षेत्रों से जुड़ी है।
PFC का प्रॉफिट 20% बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 5,982.14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
PFC ने शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,736.68 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,017.81 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 32.50 प्रतिशत यानी 3.25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के लिए 30 अगस्त, 2024 को ‘रिकॉर्ड तिथि' माना जाएगा। लाभांश भुगतान पांच सितंबर, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।
श्री सीमेंट का मुनाफा घटा
बांगड़ परिवार द्वारा प्रवर्तित श्री सीमेंट लिमिटेड (Shree Cement) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 51.31 प्रतिशत घटकर 278.45 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 571.94 करोड़ रुपए रहा था। श्री सीमेंट लिमिटेड (एससीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.73 प्रतिशत बढ़कर 5,123.96 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5,036.65 करोड़ रुपए थी।
अप्रैल-जून तिमाही में एससीएल का कुल व्यय 10.05 प्रतिशत बढ़कर 4,957.24 करोड़ रुपए हो गया। कुल आय 1.12 प्रतिशत बढ़कर 5,263.09 करोड़ रुपए हो गई। श्री सीमेंट तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी है, जिसके पास रूफन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रांग जैसे ब्रांड हैं।