Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jun, 2024 06:18 PM
21 जून को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली वृद्धि देखी गई है। यह 0.81 अरब डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर आ गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 16 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर आ गया था। जबकि...
नई दिल्लीः 21 जून को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली वृद्धि देखी गई है। यह 0.81 अरब डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर आ गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 16 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर आ गया था। जबकि 7 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 4.30 अरब डॉलर बढ़कर 655.81 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.11 अरब डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले यानी 16 जून को समाप्त सप्ताह में यह 2.097 अरब डॉलर घटकर 574.24 अरब डॉलर रह गया था।
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व 988 मिलियन डॉलर बढ़ा
RBI के अनुसार गोल्ड रिजर्व 988 मिलियन डॉलर बढ़कर 56.95 अरब डॉलर रह गया।
SDR 57 मिलियन डॉलर घटा
विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 57 मिलियन डॉलर घटकर 18.04 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 18.10 अरब डॉलर पर था।
IMF के पास रखा भारत का धन 9 मिलयन डॉलर घटा
बीते सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का रखा धन 9 मिलयन डॉलर घटकर 4.57 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 4.58 अरब डॉलर पर था।