Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Feb, 2025 01:06 PM
![credit card rules of this bank will change from february 20](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_04_341630670idfcfirstbank-ll.jpg)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) की तरफ से क्रेडिट कार्ड की शर्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए नियम 20 फरवरी, 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों में स्टेटमेंट डेट्स, एजुकेशन फी पेमेंट्स, फ्यूल चार्जेज, ब्याज दरें, लाउंज एक्सेस और अलग-अलग कार्ड से...
बिजनेस डेस्कः आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) की तरफ से क्रेडिट कार्ड की शर्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए नियम 20 फरवरी, 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों में स्टेटमेंट डेट्स, एजुकेशन फी पेमेंट्स, फ्यूल चार्जेज, ब्याज दरें, लाउंज एक्सेस और अलग-अलग कार्ड से जुड़े फीस शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बैंक के कस्टमर हैं, तो ये अपडेट आपको मालूम होने चाहिए।
स्टेटमेंट डेट और ड्यू डेट में बदलाव
FIRST Millennia, FIRST Wealth और FIRST SWYP क्रेडिट कार्डधारकों के लिए अब उनके स्टेटमेंट डेट हर महीने की 20 तारीख को होगी। हालांकि, पेमेंट ड्यू डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह स्टेटमेंट डेट के 15 दिन बाद ही रहेगी।
एजुकेशन फीस पेमेंट पर प्रोसेसिंग फीस
CRED, PayTM, Cheq और MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए एजुकेशन फीस पेमेंट करने पर अब 1 फीसदी चार्ज लगेगा, जिसमें न्यूनतम 249 रुपए चार्ज होगा। हालांकि, ग्राहक इस चार्ज से बच सकते हैं अगर वे सीधे अपने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की वेबसाइट या उनके फिजिकल POS मशीनों के जरिए पेमेंट करते हैं।
नया फ्यूल चार्ज और रिवाइज्ड सरचार्ज छूट
अब एक स्टेटमेंट साइकिल में 30 हजार रुपए से ज्यादा के कुल फ्यूल खर्च पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा। उदाहरण के लिए, अगर कोई कार्डहोल्डर एक महीने में फ्यूल पर 40 हजार रुपए खर्च करता है, तो उस पर 400 रुपए (1 फीसदी) और लागू टैक्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा Ashva, Mayura और FIRST Wealth क्रेडिट कार्ड के लिए फ्यूल सरचार्ज छूट अब हर स्टेटमेंट साइकिल 300 रुपए तक सीमित कर दी गई है।
रिवाइज्ड इंटरेस्ट रेट्स (APR)
बैंक ने अपनी डायनामिक ब्याज दर (APR) रेंज को अपडेट किया है, जो अब 8.5 फीसदी सालाना से शुरू होकर 46.2 फीसदी सालाना तक जाएगी, जबकि पहले यह सीमा 9 फीसदी से 43.8 फीसदी सालाना थी।