mahakumb

Festive Season में क्रेडिट कार्ड से बढ़ी खरीदारी, सितंबर में खर्च में 25% की वृद्धि

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2024 11:22 AM

credit cards get a festive boost spending increases 25 in september

त्योहारों के चलते क्रेडिट कार्ड पर खर्च बढ़ा है। सितंबर में क्रेडिट कार्ड (Credit cards) से खर्च में 25 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले 6 महीने की सबसे तेज बढ़ोतरी है। फरवरी 2024 में पहली बार खर्च में वृद्धि 20 फीसदी से अधिक हुई थी। भारतीय...

बिजनेस डेस्कः त्योहारों के चलते क्रेडिट कार्ड पर खर्च बढ़ा है। सितंबर में क्रेडिट कार्ड (Credit cards) से खर्च में 25 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले 6 महीने की सबसे तेज बढ़ोतरी है। फरवरी 2024 में पहली बार खर्च में वृद्धि 20 फीसदी से अधिक हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में व्यय 1.76 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.42 लाख करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 में क्रेडिट कार्ड से 1.68 लाख करोड़ रुपए खर्च किया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि आधार के असर और त्योहार की मांग के कारण मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के हेड सौरभ भालेराव ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड से खर्च में वृद्धि पिछले साल की समान अवधि के कम आधार और त्योहार में खर्च बढ़ने की वजह से नजर आ रही है। साथ ही त्योहारी सीजन में ईएमआई जैसी प्रोत्साहन योजनाओं का भी असर रहा है। त्योहार और उससे जुड़ी तमाम प्रोत्साहन योजनाओं के कारण अक्टूबर में भी व्यय बेहतर रहने की संभावना है।’

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में कहा था कि त्योहार के मौसम की मांग भारत की आर्थिक वृद्धि के मिले जुले संकेत दे रहे हैं, लेकिन सकारात्मक संकेत, नकारात्मक संकेतकों पर भारी हैं और भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है। निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों पर जुलाई-सितंबर के दौरान क्रेडिट कार्ड और इसके साथ ही माइक्रोफाइनैंस पर दबाव बढ़ा है।

ऐक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव (एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड्स/पेमेंट्स और रिटेल लेंडिंग) अर्जुन चौधरी ने परिणाम की घोषणा के बाद कहा, ‘जैसा कि हमने पिछली बार बताया था, क्रेडिट कार्ड के मामले में कुछ ऐसे सेग्मेंट हैं, जहां शुरुआती दबाव और कर्ज के संकेत हैं। हमने इस सिलसिले में कार्रवाई की है।’

सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से व्यय सितंबर में बढ़कर 52,226.59 करोड़ रुपए हो गया, जो सितंबर 2023 में 38,661.8 करोड़ रुपए था। एसबीआई कार्ड्स से ट्रांजैक्शन 11 प्रतिशत बढ़कर 27,714.7 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से व्यय 24 प्रतिशत बढ़कर 31,457 करोड़ रुपए और ऐक्सिस बैंक से 15.1 प्रतिशत बढ़कर 18,721.9 करोड़ रुपए हो गया है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!