Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Sep, 2024 11:17 AM
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है लेकिन देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें राष्ट्रीय स्तर स्थिर बनीं हुई हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। 25 सितंबर, 2024 के ताजा अपडेट के अनुसार,...
बिजनेस डेस्क: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है लेकिन देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें राष्ट्रीय स्तर स्थिर बनीं हुई हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। 25 सितंबर, 2024 के ताजा अपडेट के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आज कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा हुआ है। वहीं यूपी-बिहार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं। आइए जानते हैं विभिन्न शहरों में मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतें।
इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार है। ब्रेंट क्रूड 75.29 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 25 सितंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं।
यह भी पढ़ेंः Gold vs Stock Market: ब्याज दरों में गिरावट से सोने में जोरदार उछाल, शेयर बाजार से बेहतर प्रदर्शन
4 महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?
दिल्ली 94.72 रुपए प्रति लीटर
मुंबई 103.44 रुपए
कोलकाता 104.95 रुपए
चेन्नई 100.98 रुपए
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज क्या है डीजल का दाम?
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपए है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 89.97 रुपए है। कोलकाता में डीजल की कीमत 91.76 रुपए प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.56 रुपए प्रति लीटर है।
यूपी-बिहार में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 13 पैसे बढ़कर 107.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 12 पैसे बढ़कर 94.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। यूपी में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 94.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे बढ़कर 87.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Gold-Silver Price: 75000 के पार पहुंचा Gold, चांदी में गिरावट 92 हजार के पार कर रही ट्रेड
सुबह अपडेट होते हैं दाम
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं। अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं।
SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप घर बैठे SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Rate Today in India) के रेट जान सकते हैं। इसके लिए अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जान कर सकते हैं। वहीं, अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।