Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Dec, 2024 11:37 AM
ठंड की दस्तक के साथ ही बाजारों में गीजर, हीटर और ब्लोअर की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल इनकी कीमतों में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। खासतौर पर 15 लीटर गीजर की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। हालांकि, हीटर की...
बिजनेस डेस्कः ठंड की दस्तक के साथ ही बाजारों में गीजर, हीटर और ब्लोअर की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल इनकी कीमतों में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। खासतौर पर 15 लीटर गीजर की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। हालांकि, हीटर की बिक्री अभी धीमी है लेकिन ठंड बढ़ने पर इसमें उछाल की उम्मीद है।
दिल्ली के बाजारों में इस समय गीजर के तीन वैरायटी 15 लीटर, 25 लीटर और 35 लीटर की बिक्री हो रही है। इस बार मार्केट में आधुनिक फीचर के साथ गीजर आए हैं। यही वजह है कि दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों के मुताबिक, 6 हजार से लेकर 15 हजार के रेट में गीजर बिक रहे हैं। दिल्ली के अलावा एनसीआर से भी गीजर की डिमांड बढ़ी है।
कितने प्रकार के हीटर उपलब्ध हैं?
दिल्ली की कमला नगर मार्केट के व्यापारी विकास तनेजा के अनुसार, फिलहाल गीजर की मांग ज्यादा है, लेकिन हीटर की बिक्री भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। बाजार में मुख्य रूप से दो प्रकार के हीटर उपलब्ध हैं, जिनमें ऑयल हीटर की मांग अधिक है। ऑयल हीटर सामान्य इलेक्ट्रिक हीटर से थोड़ा महंगा जरूर होता है लेकिन इसके कई फायदे इसे ग्राहकों की पसंद बना रहे हैं।
ऑयल हीटर के फायदे
ऑयल हीटर हीटिंग ऑयल के जरिए गर्मी उत्पन्न करते हैं। इसमें करंट से ऑयल गर्म होता है और धीरे-धीरे पूरे कमरे में गर्मी फैलती है। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कमरे को लंबे समय तक गर्म रखते हैं और हवा को शुष्क नहीं बनाते। इससे स्किन को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता, जो सर्दियों में एक आम समस्या है।
कार्बन हीटर की बढ़ती लोकप्रियता
कमला नगर के व्यापारी अजय बताते हैं कि इस समय कार्बन हीटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इनकी कीमत लगभग 1200 रुपए है। इसके अलावा अन्य प्रकार के हीटर भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 200 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपए तक जाती है। अलग-अलग जरूरत और बजट के हिसाब से ग्राहकों के पास कई विकल्प मौजूद हैं।